Tuesday, Dec 05, 2023
-->
women commission formed investigation team allegation sex racket against ias officer

महिला आयोग ने IAS अधिकारी के खिलाफ सेक्स रैकेट के आरोप की जांच के लिए बनाई टीम

  • Updated on 1/13/2023


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के खिलाफ लगे सेक्स रैकेट चलाने के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल का गठन किया है जिसकी अगुवाई आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा करेंगी। 

सुप्रीम कोर्ट के 2018 के फैसले के मद्देनजर उपराज्यपाल के कई फैसले अवैध : केजरीवाल

 

आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया में आई खबरों के माध्यम से उसके संज्ञान में यह बात आई है कि आईएएस अधिकारी पवन अरोड़ा पर एक महिला अधिकारी ने सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है। महिला आयोग के अनुसार, आरोप लगाने वाली महिला ने दावा किया है कि राज्य सरकार के मंत्री शांति धारीवाल इस आईएएस अधिकारी की ढाल बने हुए हैं। 

सरकार और न्यायपालिका के बीच टकराव की भूमिका तैयार करने के खेल का हिस्सा है धनखड़ का बयान: कांग्रेस

 

आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने इस मामले का संज्ञान लिया है। तीन सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल इस मामले की जांच के लिए राज्य का दौरा करेगा।'' महिला आयोग ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा है जिसमें उसने इस मामले की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा है। खबरों के अनुसार, अरोड़ा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को आधारहीन करार दिया है। 

रामजी के नाम से नहीं, काम से मनुष्य ऊपर उठता है : दत्तात्रेय होसबाले

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.