Sunday, Sep 24, 2023
-->
women-hockey-world-cup-india-plays-draw-with-england

महिला हॉकी विश्व कप: आखिरी क्षणों में डिफेंस के चरमराने से भारत ने इंग्लैंड से ड्रा खेला,स्कोर 1-1

  • Updated on 7/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आखिरी क्षणों में डिफेंस के चरमराने का खामियाजा भारतीय हाकी टीम को भुगतना पड़ा और 53वें मिनट तक एक गोल की बढ़त बनाये रखने के बाद महिला हाकी विश्व कप के पहले मैच में उसे ओलंपिक चैम्पियन इंग्लैंड ने  1-1 से ड्रा पर रोका।

विश्व रैकिंग में 10वें नंबर पर काबिज भारतीय हाकी टीम ने आठ साल बाद टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया है ।पूल बी के पहले मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की टीम से खेलते हुए भारत की शुरूआत काफी आक्रामक रही और 25वें मिनट में ही नेहा गोयल ने फील्ड गोल करके उसे बढ़त दिला दी।

कुलदीप की गेंदबाजी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कही ये बड़ी बात

भारत ने तीसरे क्वार्टर के अंत तक बढ़त बरकरार रखी लेकिन आखिरी क्वार्टर में इंग्लैंड ने जमकर हमले बोले ।इसका फायदा 53वें मिनट में मिला जब लिली ओसले ने भारतीय डिफेंडरों को पूरी तरह चकमा देकर गोल कर दिया ।भारत को अब 26 जुलाई को आयरलैंड से खेलना है । 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.