Thursday, Jun 01, 2023
-->
women will ask for husbands longevity on karvachauth fierce shopping in markets albsnt

करवाचौथ पर महिलाएं मांगेगी पति की दीर्घायु का वर,बाजारों में जमकर खरीदारी

  • Updated on 11/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्त्री-पुरूष एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। दोनों का जीवन एक-दूसरे के बिना अधूरा होता है। यही वजह है कि हर साल करवाचौथ के पावन व्रत पर महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए अखंड सौभाग्य देने वाले निर्जल व्रत को रखती हैं। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर पूरे विधि-विधान से मां गौरा और गणेश जी का पूजन करती है। सूर्य उदय से चंद्र उदय तक चलने वाले इस व्रत में शरीर के साथ ही आत्मा की शुद्धि को भी अनिवार्य माना गया है। चंद्रदेव के दर्शन व पूजन के बाद ही सुहागिन महिलाएं इस व्रत को पूर्ण कर जल ग्रहण करती हैं। आज यानि 4 नवंबर को महिलाएं सोलह श्रृंगार कर निर्जल व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करेंगी।

करवाचौथ की खरीदारी के दौरान 'आंटी' कहने पर भड़की महिला, बीच बाजार जमकर मारपीट, देखें Video

बता दें कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवाचौथ का व्रत किया जाता है। इस साल करवाचौथ पर ऐसा शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार करवाचौथ पर बुध के साथ सूर्य ग्रह भी विद्यमान होंगे और बुधादित्य योग बनाएंगे। इसके साथ ही शिवयोग, सर्वार्थ सिद्धि व महादीर्घायु योग भी बन रहा है जोकि बेहद शुभ है। इस व्रत को करने पर हजार व्रत का फल मिलेगा।

Karwa Chauth 2020: सोलह श्रृंगार करने के लिए अभी से अपॉइंटमेंट ले रही हैं महिलाएं

तभी तो मंगलवार के दिन महिलाओं ने बाजार में जहां जमकर खरीदारी की, मेहंदी लगवाई, पूजा का सामान खरीदा, चूडियां, बिंदी, सहित ब्यूटी पॉर्लर में मसाज करवाया। पूरे दिन बाजार गुलजार नजर आए। वहीं अविवाहित लडकियां भी इस व्रत को रखती हैं ताकि भविष्य में उन्हें अच्छा जीवनसाथी मिल सके। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ के दिन मां पार्वती, भगवान शिव, कार्तिकेय और गणेश जी का पूजन किया जाता है। इस व्रत में मां पार्वती से महिलाएं पति के दीर्घायु होने का वरदान मांगती है और लोटे में जल भरकर कथा सुनती हैं। 

धनतेरस तक 40,000 रुपए के पार जा सकता है सोने का दाम

सरगी का होता है खास महत्व
करवाचौथ व्रत के दिन सरगी का खास महत्व होता है। जहां सरगी में सास अपनी बहुओं को ढेर सारे आशीर्वाद के रूप में श्रृंगार का सामान व मिष्ठान देती हैं। वहीं बहु अपनी सास से आशीष लेने के लिए उन्हें भी श्रृंगार का सामान व वस्त्रादि भेंट स्वरूप देती हैं। जिनकी नई-नई शादी होती है उन लडकियों के मायके से भी मां अपनी बेटियों के लिए सरगी भेजती है।

सोनाक्षी सिंहा ने सलमान खान के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, सामने आई तस्वीर

कैसे होता है पूजन
इस दिन पूजा के लिए शाम के समय एक मिट्टी की वेदी पर देवी-देवताओं की  स्थापना की जाती है। जिसमें गौरा मां व गणेश जी बनाए जाते हैं। शाम के समय महिलाएं कथा सुनकर अपनी-अपनी थालियों को धूमाती हैं और गाना गाती है ‘रूठे नू मनाई नां, सूते नू जगाईं नां’। जिसके बाद सूर्य को अर्ध्य देती हैं। इसके बाद चांद निकलने पर महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं, पूजा करती हैं और पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.