Saturday, Jun 03, 2023
-->
wonderful achivements of jonty rhodes in cricket

जोंटी रोड्स ऐसा नाम जिसने अपने कैच से ग्रेवटी के नियमों पर खड़े किए सवाल, ये हैं उनके अद्भुत कारनामे

  • Updated on 7/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिकेट(Cricket) में अगर फील्डिंग की बात करें तो शायद ही ऐसा होगा कि दुनिया के सबसे बेस्ट फील्डिंग प्लेयर का नाम न लिया जाए। आज फील्डिंग के बादशाह कहे जाने वाले दक्षिण अफ्रिकी(South Africa) खिलाड़ी जोंटी रोड्स(Jonty Rhodes) का जन्म दिन है। रोड्स का जन्म दक्षिण अफ्रिका के नातल शहर में हुआ था और उन्होंने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। कहा जाता है कि रोड्स गेंद के लिए चम्बक का कार्य करते थे। अगर मैदान में जोंटी रोड्स हैं तो उनके पास से गेंद नहीं निकल सकती। आपको बता दें कि चार बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ही है।

पिता की मौत का बदला लेने के लिए 22 युवक बन गया उत्तर भारत का खतरनाक डाकू 'ददुआ'

हाल ही ऐसी भी खबरे आ रही है कि हो सकता है कि वे भारत के अगले फील्डिंग कोच हो सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो जल्द ही फील्डिंग में भी भारत की बादशाहता कायम होने वाली है। जोंटी रोड्स का भारत से प्यार इतना है कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रखा है। आइए रोड्स के जन्मदिन पर जानते हैं क्रिकेट में उनके अविश्वसनीय कारनामें जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता-

बेस्ट रन आउट अवार्ड 
जोन्टी के नाम बेस्ट रन आउट ऑफ ऑल टाइम का अवार्ड भी है। रोड्स को यह खिताब उनके डेब्यू इयर में दिया गया। क्रिकेट की दुनिया में शायद कोई ऐसा प्लेयर हो जिसे डेब्यू ईयर में इतना बड़ा सम्मान मिला हो। इस अवार्ड की अहमियत इस बात से समझ सकते हैं 27 साल बीत जाने के बाद भी यह उनके ही नाम है।

1992 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी (Pakistan)बल्लेबाज इंजमाम उल हक( Inzmam ul haq) को रन आउट करने के लिए यह अवार्ड दिया गया । इस रन आउट में रोड्स ने मैदान के बड़े भाग को दौड़ कर कवर किया फिर हवा उछल कर रन आउट किया। रोड्स एक समय के लिए धरती के एकदम पैरेलल थे। इतने सालों के बाद भी ऐसा कारनामा कोई दूसरा प्लेयर नहीं कर सका।

#MeToo में फंसे पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक, व्हाट्सएप पर लड़कियों के साथ चैट हुई वायरल

बिना खेले मैन ऑफ द मैच का अनोखा रिकॉर्ड
आपने हमेशा सुना होगा कि टीम में जितने प्लेयर होते हैं उन्हीं में से किसी न किसी को बेस्ट परफार्मेंस के लिए मैन ऑफ दि मैच का अवार्ड दिया जाता है, लेकिन जोंटी रोड्स को ऐसा अवार्ड मिला जो दोबारा किसी प्लेयर को नहीं मिल सकता। रोड्स एक फर्स्ट क्लास मैच में एक खिलाड़ी की जगह विकल्प के तौर पर उतारे गए और इस मैच में उन्होंने 7 कैच लपके जिसके बाद इन्हें टीम का हिस्सा न होने के बाद भी मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Image result for jonty rhodes

सिक्कों पर छपी तस्वीर
इंजमाम उल हक को रन आउट करना अभी तक का सबसे बेस्ट रन आउट में गिना जाता है। इस कारनामें ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को अचंभित कर दिया था। आपको बता दें कि इस रन आउट के बाद जोंटी रोड्स की रन आउट करते हुए तस्वीर सिक्कों पर भी छापी गई।

Related image

धोनी-साक्षी के बाद अब आम्रपाली के दायरे में आए ICC चीफ शशांक मनोहर

कैचिंग पावर ने गुरुत्वाकर्षण के नियमों पर सवाल खड़े किये
अगर मैदान में रोड्स हैं और उनके आस पास गेंद हवा में है तो भगवान ही बैट्मैन को क्रीज में रुकने की इजाजत दे सकता है। क्योंकि जॉन्टी के क्रिकेट में आने के बाद अगर मैदान में रोड्स खेल रहे हैं तो असंभव ही है कि उनके हाथ से कैच छूट जाए और खिलाड़ी को जीवन दान मिले। 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान रोड्स ने इंग्लैंड के राबर्ट क्राफ्ट के खिलाफ ऐसा कैच पकड़ा कि गुरुत्वाकर्षण नियम पर ही सवाल उठने लगे थे।

हाथ की चोट ने तोड़ा वर्ल्ड कप का सपना
2003 में अगर जोंन्टी का हाथ न टूटा होता तो शायद वर्डकप में दक्षिण अफ्रिका का इतना बुरा हाल नहीं हुआ होता। हर खिलाड़ी की तरह जोंटी रोड्स का भी सपना था कि वह वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा बने, लेकिन इस सीरीज के दूसरे मैच में उनके हांथ में चोट लगी और वहीं से उनका करियर भी रुक गया और दक्षिण अफ्रिका सुपर सिक्स में भी पहुंचने में नाकामयाब रही।

Video: नहीं देखी होगी ऐसी गेंदबाजी, 6 गेंद में गिराए 6 विकेट, 44 रन में टीम हो गई ढेर

सर्वाधिक कैच का रिकार्ड
जोंटी के नाम एक मैच में फील्डर के तौर पर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकार्ड भी है। यह रिकार्ड उन्होंने 1993 में बनाया था। इस मैच में उन्होंने 5 कैच पकड़े थे। इसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई थी।

Related image

मुंबई इंडियंस को दिला चुके है चार खिताब
जोंटी रोड्स की काबीलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके रहते ही मुम्बई इंडियंस ने चार बार खिताब जीता है। अभी तक कोई भी टीम इतने खिताब नहीं जीत सकी है। अब हम यह समझ सकते है कि एक टीम मेंबर के तौर पर जॉन्टी की क्या अहमियत है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.