Sunday, Mar 26, 2023
-->
work started for delhi varanasi bullet train tender continues for data collection prshnt

दिल्ली-वाराणसी बुलेट ट्रेन चलाने के लिए काम शुरू, डाटा कलेक्शन के लिए टेंडर हुआ जारी

  • Updated on 9/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में अब बुलेट ट्रेन (Bullet Train) दौड़ने की शुरुआत होने वाली है, दिल्ली-वाराणसी (Delhi- Varanasi) के बाद दिल्ली-अहमदाबाद (Delhi-Ahmedabad) वाया जयपुर (Jaipur), उदयपुर (Udapur), बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। दिल्ली अहमदाबाद के बीच 886 किलोमीटर ट्रेक के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट की तैयारी में जुटा है। रूट पर तेज रफ्तार ट्रेन चलाने को लेकर मंगलवार को डाटा कलेक्शन के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

फेसबुक मुद्दे पर चर्चा करेगी संसदीय समिति, रविशंकर ने लिखा जुकरबर्ग को पत्र 

इन रूटों पर चलेगी ट्रेन 
बता दें कि अब अहमदाबाद मुंबई ही नहीं देश के हर कोने में बुलेट ट्रेन दौड़ेगी, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे की योजना है, कि साथ व्यस्त रूट पर बुलेट ट्रेन चलाया जाए। जिसके लिए दिल्ली-वाराणसी पर बुलेट ट्रेन चलाया जाने के लिए डाटा कलेक्शन टेंडर जारी हो चुका है। वहीं दिल्ली-अमृतसर (435 किलोमीटर), दिल्ली-अहमदाबार (886 किलोमीटर), मुंबई-नागपुर (753 किलोमीटर), वाराणसी-हावड़ा (760 किलोमीटर), मुंबई-हैदराबाद (711 किलोमीटर),  चैन्नई-मैसूर (र35 किलोमीटर) रेल रूट चुना गया है।

राजनाथ सिंह के बेटे विधायक पंकज सिंह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए भर्ती

अहमदाबाद मुंबई के बीच चलेगी  देश की पहली बुलेट ट्रेन
बुलेट ट्रेन को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों का मानना है कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होने के बाद इस प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल डाटा कलेक्शन के लिए दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-अहमदाबाद के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली-वाराणसी रूट पर डाटा कलेक्शन का काम तेजी से चल रहा है। बता दे कि देश में अहमदाबाद-मुंबई के बीच देश की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.