नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में 15 मई से विशेष तंबाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान जारी है। इसके तहत स्कूल-कॉलेज में छात्रों को तंबाकू के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है। कोटपा अधिनियम के तहत लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन के तत्वावधान में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें तंबाकू विक्रेता लाइसेंस प्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गई।
तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि अभियान के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के बारे में आमजन को और खासकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में पुलिस, शिक्षा विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग और उत्तर प्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नगर निगम के कर अधिकारी संजीव सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में तंबाकू विके्रता लाइसेंस प्रणाली की जानकारी दी गई। तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के रीजनल कोर्डिनेटर सुरजीत सिंह ने पीपीटी के माध्यम से तंबाकू विक्र्रेता लाइसेंस प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया और नगर निगम अधिकारियों से महानगर में लाइसेंस प्रणाली की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी ली और लाइसेंस प्रणाली को लागू कराने में तेजी लाने की बात कही।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया लाइसेंस प्रणाली के लिए बायलॉज बनाकर इलाहाबाद भेजे जा रहे हैं। कार्यशाला के प्रतिभागियों को कोटपा अधिनियम भी जानकारी दी। रीजनल कोऑर्डिनेटर सुरजीत सिंह ने कहा शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार लाइसेंस प्राप्त करके ही कोई वेंडर तंबाकू उत्पाद बेच सकेगा। जिला सलाहकार डॉ. आशुतोष ने रिवेन्यू और सेनेटरी इंस्पेक्टरों से स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तंबाकू विक्रेता लाइसेंस प्रणाली लागू कराने के लिए सहयोग की अपील की।
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
हाई कोर्ट ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के बैंक खाते फ्रीज करने के ED के आदेश...