Friday, Mar 24, 2023
-->
world-cup-2019-wasim-akram-tells-how-pakistan-can-take-advantage-of-team-india-weakness

अकरम ने बताया- भारत की कमजोरी का कैसे फायदा उठा सकता है पाकिस्तान

  • Updated on 6/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व कप्तान वसीम अकरम का कहना है कि विश्व कप के मैच में जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी तो पाकिस्तान के गेंदबाजों को भारत के कमजोर मध्यक्रम का फायदा उठाना चाहिए।  कई भारत-पाक क्रिकेट मैचों के नायक रहे अकरम को उम्मीद है कि मोहम्मद आमिर की अगुवाई वाला आक्रमण मध्यक्रम में कमजोरी ढूंढने में सफल रहेगा।

टीम इंडिया में मिल सकती है कार्तिक को जगह, पाक टीम में शादाब, हैरिस

 अकरम ने कहा, 'भारत का शीर्ष क्रम मजबूत है। इसमें सिर्फ विराट (कोहली) ही नहीं बल्कि रोहित (शर्मा) भी है। लेकिन मुझे लगता है कि मध्यक्रम इतना मजबूत नहीं है। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इसका फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए।' 

#WorldCup2019 : कोहली ने पाक खिलाफ मैच को लेकर जाहिर किए अपने जज्बात

उन्होंने कहा कि मोहम्मद आमिर की टीम में मौजूदगी काफी सकारात्मक चीज है जिसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाये थे। 

टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर पाक कोच ने अपनी टीम को किया मोटिवेट

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि उन्होंने आमिर को टीम से बाहर ही क्यों किया। उनकी मौजूदगी ही काफी अहम है, भले ही वह अपने शीर्ष पर नहीं हो। वह अब सीनियर गेंदबाज है और मेरा मानना है कि युवाओं का मार्गदर्शन करना उसका काम है।'

वकार युनूस ने बताया- वर्ल्ड कप मैच में भारत से कैसे जीत सकता है पाकिस्तान

उन्हें बाबर आजम में भी काफी भरोसा है लेकिन वह विराट कोहली के साथ उसकी तुलना नहीं करना चाहते।  अकरम ने कहा, ‘‘बाबर आजम काफी प्रतिभाशाली बल्लेबाज है और उसकी निरंतरता देखना अच्छा है। उसकी तुलना विराट से नहीं की जानी चाहिए। ’’
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.