Tuesday, Dec 12, 2023
-->
world-longest-air-purifier-will-purify-delhi-air

दिल्ली की आबोहवा को साफ करेगा दुनिया का सबसे लंबा एयर प्यूरीफायर

  • Updated on 11/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  आने वाले दिनों में दिल्ली को वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है। दरअसल दिल्ली की एक स्टार्टअप कंपनी ने 40 फुट लंबा एयर प्यूरीफायर तैयार किया है। यह तीन किलोमीटर के दायरे में रह रहे 75,000 लोगों को एकदम साफ और शुद्ध हवा दे सकता है।

पंजाब में AAP ने खैहरा और संधू को पार्टी से किया निलंबित

इस प्यूरिफायर की निर्माता कंपनी कुरीन सिस्टम्स के सह संस्थापक पवनीत सिंह पुरी का कहना है कि हाल ही में कंपनी को दुनिया के सबसे लंबे और साथ ही सबसे मजबूत प्यूरीफायर के लिए पेटेंट मिला है। इस बात की जानकारी हाल ही में विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने दी थी।

प्यूरीफायर की खासियत

यह प्यूरीफायर प्रतिघंटे 13 लाख क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा। इसकी लंबाई 40 फुट है। निर्माताओं के मुताबिक यह प्रतिदिन 3.2 करोड़ क्यूबिक मीटर हवा को स्वच्छ करेगा। इस प्यूरीफायर की कीमत प्रति टावर 1.75 करोड़ से दो करोड़ के बीच हो सकती है।

अगर यह प्यूरीफायर दिल्ली की आबोहवा को स्वच्छ बनाने में कामयाब होता है तो लाखों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सकेगा। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक भारत में वायु प्रदूषण के कारण प्रति वर्ष 12 लाख मौतें होती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.