Wednesday, May 31, 2023
-->
world-wildlife-day-celebrated-at-the-zoo

चिडियाघर में मनाया गया विश्व वन्यजीव दिवस

  • Updated on 3/3/2023

नई दिल्ली। नवोदय टाइम्स। दिल्ली चिडियाघर में शुक्रवार को विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया। इसे राष्ट्रीय प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के सहयोग से मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आईएफएस व अतिरिक्त महानिदेशक वन्यजीव बिवंश रंजन रहे। उन्होंने उन खतरों के बारे में जागरूकता लाने को रेखांकित किया जिनका सामना जंगली वनस्पतियों व जीवों को अपने दैनिक जीवन में करना पड़ता है। इस वर्ष की थीम "वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी" है। यह जिसके तहत अंतर-सरकारी से लेकर स्थानीय स्तर तक सभी संरक्षण प्रयासों का जश्न मनाया जाएगा।

चिडियाघर में किया गया विविध सत्रों व कार्यक्रमों का आयोजन
इस दौरान दिल्ली चिडियाघर में विविध सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें वन्यजीव अपराध, सार्वजनिक भागीदारी, संरक्षण में चिड़ियाघर की भूमिका और मिशन लाइफ पर चर्चा हुई। सत्र के बाद, मुख्य अतिथि बिवाश रंजन ने प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और वन्यजीव संरक्षण और मिशन लाइफ का संदेश दिया। जागरुकता सत्र के बाद जू वॉक और लोगो मेकिंग प्रतियोगिता हुई। डायट के छात्रों, विश्वविद्यालय के छात्रों और चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन के बच्चों सहित कुल 70 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.