Sunday, Jun 04, 2023
-->
worldcup2019-indian-team-jersey-color-will-change-in-match-with-england

#WorldCup2019 : इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच में बदलेगा भारतीय टीम की जर्सी का रंग

  • Updated on 6/20/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। चूंकी भारत की जर्सी भी नीले रंग की है, ऐसे में भारत की जर्सी में यह बदलाव किया गया है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड नीली ही जर्सी में उतरेगा।

Image result for भारतीय टीम की जर्सी का रंग

बता दे कि मौजूदा वर्ल्ड कप मे 2 जून को साउथ अफ्रीका ने बाग्लादेश के अपनी जर्सी बदली थी। साउथ अफ्रीका उस मैच मे पीली जर्सी पहन कर मैदान मे उतरी थी। वर्ल्ड कप 2019 के शेड्यूल के मुताबिक साउथेम्पटन मे होने वाले मैच को भारत का घरेलु मैच माना जाएगा। शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले मे दोनो का जर्सी एक जैसा होने के कारण अफगानिस्तान टीम को अपना किट बदलनी पड सकती है।

Image result for भारतीय टीम की जर्सी का रंग

इससे पहले सोशल मीडीया पर टीम इंडीया की भगवा जर्सी लेकर लोग फेक भगवा जर्सी की तस्वीरा शेयर कर रहे थे।एक यूजर ने फेक जर्सी की फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि क्या अमित शाह ने टीम की जर्सी को डिजाइन किया है?

वहीं, कुछ लोग केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में मिली जीत से जोड़कर इसे देख रहे हैं जो कि सरासर गलत है और इसे साफ तौर पर नकारा गया है।इंडिया टीम को अपना अगला मैच 22 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.