नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन का एक प्रमुख चेहरा विनेश फोगाट ने गुरुवार को हैरानी जताई कि क्या देश की बेटियों को इस ‘भय और दहशत' के माहौल में न्याय मिलेगा।
डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा??? — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 8, 2023
डर और भय के माहौल में क्या बेटियों को इंसाफ़ मिल पाएगा???
विनेश का ट्वीट ‘नाबालिग' लड़की के बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को वापस लेने के कुछ दिनों बाद आया है। इसी लड़की की शिकायत को बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी का आधार बनाया गया था। विनेश ने ट्वीट किया, ‘‘क्या डर और दहशत के माहौल में बेटियों को मिलेगा न्याय?''
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इंसाफ की इस लड़ाई में हो रही देरी की वजह से कहीं ये बेटियां एक-एक कर हिम्मत ना हार जाएं? भगवान सभी को हिम्मत दें।'' नाबालिग पहलवान के पिता ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए क्योंकि वह उनके साथ हिसाब बराबर करना चाहते थे जिसे वह अंडर 17 एशियाई चैंपियनशिप के ट्रायल में अपनी बेटी की हार के लिए जिम्मेदार मानते हैं।
ये बेटियाँ एक-एक करके हिम्मत ना हार जायें इंसाफ़ की इस लड़ाई में हो रही देरी के कारण??? परमात्मा सबको हिम्मत दे 🙏 — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) June 8, 2023
ये बेटियाँ एक-एक करके हिम्मत ना हार जायें इंसाफ़ की इस लड़ाई में हो रही देरी के कारण??? परमात्मा सबको हिम्मत दे 🙏
विनेश ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ बृजभूषण पर नाबालिग सहित महिला पहलवानों का कथित यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। सरकार द्वारा बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की पुलिस द्वारा 15 जून तक जांच पूरी होने तक इंतजार करने को कहे जाने के बाद बुधवार को आंदोलनकारी पहलवान एक सप्ताह के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमत हो गए।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां