Sunday, May 28, 2023
-->
wrestlers demand- braj bhushan''''s resignation will not work, wfi should be dissolved

पहलवानों की मांग- ब्रजभूषण के इस्तीफे से काम नहीं चलेगा, भंग हो WFI

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। धरने पर बैठे पहलवानों ने अपने रुख में बिना कोई बदलाव लाए साफा कर दिया है कि वे सिर्फ ब्रजभूषण शरण सिंह के इस्पीफे से ही संतुष्ट नहीं होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती संघ और हर राज्य कुश्ती संघ भंग होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिलने तक धरना जारी रहेगा। अभी तक जो आश्वासन मिला है वह सिर्फ आश्वासन है, हम कार्रवाई चाहते हैं। विनिशा फोगाट ने कहा कि अभी पांच से छह लड़कियां आगे आई हैं जो यौन शोषण मामले में पीड़ित हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वे खुलकर सबसे सामने आने को तैयार हैं। जरूरत पड़ी तो हम कल एफआईआर कराएंगे। 

इसके पहले, तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और भाजपा नेता बबीता फोगाट बृहस्पतिवार को सरकार की ‘संदेशवाहक' बनी और धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं।

तीन बार की राष्ट्रमंडल चैम्पियन विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया तथा साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवान जंतर मंतर पर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे । वे डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जिन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गए हैं । पूर्व पहलवान बबीता धरना स्थल पर आई और पहलवानों की मांगे सुनी।

उन्होंने कहा, ‘मैं हल निकालने की कोशिश करूंगी । मैं पहले पहलवान हूं और फिर राजनेता । मैं इनका दर्द समझती हूं और मैं इनकी मांगे पूरी करने की कोशिश करूंगी। ' बजरंग, अंशु मलिक, साक्षी और विनेश ने मांग की है कि डब्ल्यूएफआई को भंग करके नया महासंघ बनाया जाये ।

 

बबीता के जाते ही पहलवानों में से बजरंग, उनकी पत्नी संगीता, विनेश, सरिता मोर, अंशु मलिक, अंतिम पंघाल को खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने भी बातचीत के लिये बुलाया। उनके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल भी बैठक में शामिल हुए।

तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया और विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता दीपक पूनिया भी कई अन्य के साथ धरने में शामिल हुए। विनेश ने बुधवार को दावा किया कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष कई साल से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है।

विनेश ने यह भी आरोप लगाया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोचों ने महिला पहलवानों का शोषण किया है । वहीं पहलवानों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंची माकपा नेता बृंदा कारत को पहलवानों ने यह कहकर वहां से जाने के लिये कह दिया कि वे इस प्रदर्शन को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते। बजरंग ने कहा, ‘ हम आपसे निवेदन करते हैं मैडम कि इसे राजनीतिक नहीं बनाये ।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.