Saturday, Jun 03, 2023
-->
wriddhiman-saha-come-back-in-indian-test-team-performance-in-ranji-trophy

भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए इस खिलाड़ी ने तैयार किया रोड-मैप

  • Updated on 11/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चोट के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे टेस्ट टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा की नजर टीम में वापसी के लिए दिसंबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन पर रहेगी। आपको बता दें कि साहा ने जुलाई में कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा कर लिया है और उन्हें दिसंबर में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी का भरोसा है। 

साहा ने ईस्ट बंगाल टैंट में एक किताब के विमोचन के मौके पर कहा, ‘अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। मुझे दिसंबर के मध्य में वापसी की उम्मीद है। मैं इसी के अनुसार तैयारी और ट्रेनिंग कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मेरा शरीर समय पर उबर जाएगा और मैं खेलने के लिए (रणजी ट्राफी) पूरी तरह फिट हो जाऊंगा। मैंने नेट सत्र शुरू किए हैं लेकिन मैं अभी मैच फिट नहीं हूं।’

ऋद्धिमान साहा को लेकर गांगुूली ने दिया बड़ा बयान, कही ये अहम बात

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में साल का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद साहा को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत वापस भेज दिया गया था। आईपीएल के दौरान उनके अंगूठे के चोट लगी जिसके कारण वो जून में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। लेकिन बाद में पता चला कि उनके कंधे में गंभीर चोट है जिसके लिए उन्हें ब्रिटेन में सर्जरी करानी पड़ी।'

INDvWI : आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर भारत ने विंडीज को किया क्लीन स्वीप

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में आगामी सीरीज के लिए ऋषभ पंत और पार्थिव पटेल को टीम में चुना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत को निकट भविष्य में कोई टेस्ट नहीं खेलना। साहा ने कहा कि उन्हें घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके शून्य से शुरुआत करनी होगी।   

WWT20- पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दर्ज की आसान जीत

उन्होंने आगे कहा, ‘सभी को इस क्रम से गुजरना होता है, घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है। आपको वहां मैच फिट होना होगा और फिर चयन का इंतजार करना होगा।’  साहा ने कहा कि रिहैबिलिटेशन से गुजरना उबाऊ है लेकिन वो मानसिक रूप से प्रेरित हैं।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.