नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाना है। मैच से पहले दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। द ओवल की उछाल भरी पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।
पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट के अनुसार, यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होने वाली है। भारत की ओर से तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मुख्यतः मो. शमी, सिराज और उमेश यादव की होगी। हाल में ही हुई आईपीएल लीग में इन भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उधर, ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले लगी तेज गेंदबाज जोस हेजल्वुड की चोट से बहुत बड़ा झटका लगा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस औऱ मिचेल स्टार्क के कंधो पर होगी।
भारत WTC Final में पहुंचने वाली इकलौती टीम
भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती टीम है। 2021 में हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। डब्ल्यूटीसी में अब तक हुए मुकाबलों में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी शानदार रही है।
भारत की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। इनका इस साल का आईपीएल काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकार्ड बहुत ही अच्छा रहा है और कोहली जिस फॉर्म में हैं, वह जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
कई दिग्गजों की मानें तो, कल से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। विदेशी सरजमीं पर हुए मुकाबलों की भी बात करें तो तेज और उछाल भरी पिचों पर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए हैं।
हालांकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कहा है कि हम डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर किसी भी प्रकार से दबाव में नहीं हैं। भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में क्रिकेट के सभी प्रारुप में बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है। टीम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही हम आज लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हैं।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र