Friday, Jun 02, 2023
-->
xiaomi-poco-f1-unable-to-stream-hd-content-from-netflix-and-more

नेटफ्लिक्स के HD वीडियो भी प्ले नहीं कर पा रहा है Xiaomi का सबसे पॉवरफुल Poco F1

  • Updated on 9/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Xiaomi का धाकड़ फोन Poco F1 दुनिया के सबसे पॉवरफुल फोन में शामिल है। पॉवरफुल मोबाइल वही होता है जो मोबाइल फोन वाले सारे काम कर सके। लेकिन तब पॉवर का क्या मतलब रह जाता है, जब आपका मोबाइल फोन मात्र HD वीडियो को भी चला ना सके? तो क्या Poco F1 को पावरफुल कहना चाहिए, आइए देखते हैं।

तेजी से बढ़ते सेकेंड हैंड फोन बाजार के चलते OLX की हुई बल्ले-बल्ले

पता चला है कि Poco F1 में वाइडवाइन का सपोर्ट नहीं है, यह वाइडवाइन नाम की चीज ही किसी भी फोन को इस लायक बनाती है कि वह अमेजन, नेटफ्लिक्स जैसे वीडियों प्लेटफार्म पर देखी जा सकने वाली वीडियो को आपके मोबाइल में चला सके। यदि यह नहीं हैं, तो फिर आप इस तरह के प्लेटफार्म से वीडियो नहीं देख पाएंगे।

अब राम मंदिर पर राम के भरोसे हुए योगी आदित्यनाथ

अब सवाल ये है भारत भर में सबसे सस्ता फ्लैगशिप फोन बताकर पेश किए जा रहे Poco F1 में ये सुविधा क्यों नहीं है, तो इसका जवाब ये है कि यह फोन वाइडलाइन DRM L3 के साथ आता है जबकि दुनिया में बोलबाला वाइडलाइन L1 का है। यह वाइडलाइन एक डिजिटल राइट्स मैनेजमेंट फीचर है। 

अमेरिका में भारतीयता का विश्वास बना 'चलो इण्डिया 2018'

दिक्कत की बात यह है कि ये कोई सॉफ्टवेयर की समस्या नहीं लग रही है, क्योंकि Poco F1 के यूजर्स का कहना है कि फोन को अपडेट करने के बाद भी स्थिति वैसी ही है। जबकी यह फोन नेटफ्लिक्स के प्री-इस्टाल एप के साथ आता है, लेकिन आप 540p तक के रिजाेल्युशन तक की वीडियों ही देख पाते हैं।

रूसी यात्री विमान में लगी आग, 18 लोगों के घायल होने की खबर

इसलिए अगर आप हाई रिजोल्युशन में अमेजन प्राइम, हुलू या नेटफ्लिक्स की वीडियों देखने के शौकीन है, तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी। अब देखना ये है कि कंपनी इस बारे में क्या बोलती है, या इसका क्या समाधान निकालने की कोशिश करती है। रही बात फोन के पॉवरफुल होने की तो इसकी पॉवर पर तो शक नहीं किया जा सकता, लेकिन एक अच्छा फ्लैगशिप फोन बनने के लिए Poco को थोड़ा और ध्यान देना होगा। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.