Friday, Sep 22, 2023
-->
Xiaomi Super Bass Bluetooth Headphones to be launched in India on July 15

15 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा Xiaomi का सुपर बास ब्लूटूथ हेडफोन

  • Updated on 7/12/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल: चीन की टेक कंपनी शॉओमी 15 जुलाई को भारत में अपने नए वायरलेस हेडफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी(Company) के यह हेडफोन सुपर क्वालिटी के होंगे। हेडफोन अमेजन इंडिया(Amazon India) और कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट(Mi.com) कॉम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  कंपनी ने हेडफोन(Headphone) के टीजर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

सावधान आपकी प्राइवेसी है खतरे में, Google आप के घर की कर रहा है रिकार्डिंग

आपको बता दें कि इस साल कंपनी की पांचवी सालगिरह मना रही है। कंपनी इस वायलेस हेडफोन(Wireless Headphone) के साथ Mi के अन्य कई प्रोडक्ट भी लॉन्च कर रही है। मी इंडिया ने अपने ट्विटर(Twitter) पर इस हेडफोन के कुछ फीचर्स भी बताए हैं।  

ऐसा माना जा रहा है कि यह 20 घंटे की बैटरी लाइफ और इंटीग्रेटेड 40 मिलीमीटर डायनामिक ड्राइवर से लैस हो सकता है। इस हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 होगा। Xiaomi ने इस हेडफोन के लिए दावा पेश किया है कि इसकी कनेक्टिविटी की रेंज काफी अच्छी रहेगी।  हेडफोन की कीमत से लॉन्च तारीख वाले दिन ही बताी जाएदी।

ट्रिपल रियर कैमरे से लैस और 4,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 6

शाओमी के ये हेडफोन्स काफी प्रीमियम लुक वाले हैं। इनमें बीट्स सोलो 3 डिजाइन के साथ मोटे हेडबैंड और कुशन्ड इयरकप्स दिए गए है जिसके कारण यह काफी कंफ्रर्ट देने वाले हैं। शॉओमी(Xiaomi) के यह हेडफोन्स न्वाइस कैंसिलेशन के साथ आऐंगे जो म्यूजिक सुनने के समय बाहरी आवाज से डिस्टर्बेंस नहीं होगा। कंपनी ने अपने दूसरे हेडफोन्स के बदले इसमें म्यूजिक क्वालिटी को बेहतर बनाया है।

फ्लिपकार्ट पर Redmi K20 का जारी हुआ टीजर, जल्द ही भारत में होगा लॉन्च

शॉओमी  ने इस बात  की जानकारी दी कि 23 जुलाई को होने वाले इवेंट में क्राउड फंडिंग के द्वारा Water TDS Tester को भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा लॉन्च होने वाले दूसरे प्रॉडक्ट्स में Mi का रिचार्जेबल, फास्ट चार्जर और नेकबैंड स्टाइल वाले ब्लूटूथ इयरफोन शामिल है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.