Sunday, Mar 26, 2023
-->
yes bank ban to be lifted on this day bjp modi govt restructuring plan notified

Yes Bank पर लगी रोक इस दिन हटेगी, पुनर्गठन योजना अधिसूचित

  • Updated on 3/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सरकार ने यस बैंक पुनर्गठन योजना को अधिसूचित कर दिया है। इसके मुताबिक संकट में फंसे निजी क्षेत्र के बैंक पर लगी रोक 18 मार्च को हटा ली जाएगी। वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को नवगठित बोर्ड का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया है। 

Corona Virus के बीच मास्क का सुरक्षित निपटान भी है जरूरी

गजट अधिसूचना में बताया गया कि यस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच मार्च को यस बैंक पर रोक लगा दी थी जिसके तहत प्रति जमाकर्ता तीन अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50,000 रुपये ही निकाल सकता था। 

CoronaVirus : शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों ने की स्क्रीनिंग, मास्क, सेनेटाइजर की मांग

अधिसूचना में कहा गया, 'पुनर्गठित बैंक पर सरकार द्वारा जारी रोक का आदेश इस योजना के आरंभ की तिथि से तीसरे काम-काजी दिवस को शाम छह बजे से अप्रभावी हो जाएगा।' यस बैंक की योजना 13 मार्च को अधिसूचित की गई थी इसलिए बैंक पर लगी रोक तीसरे काम-काजी दिवस यानि 18 मार्च को हटा ली जाएगी।

कोरोना वायरस को लेकर RSS भी अलर्ट, 3 स्तरीय जांच के बाद ही होगी एंट्री

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.