Saturday, Mar 25, 2023
-->
yes-bank-scam-cbi-brings-builder-avinash-bhosale-from-mumbai-to-delhi-for-questioning-rkdsnt

येस बैंक घोटाला: पूछताछ के लिए CBI बिल्डर अविनाश भोसले को लाई मुंबई से दिल्ली  

  • Updated on 6/1/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एबीआईएल समूह के अध्यक्ष अविनाश भोसले को पूछताछ के लिए सीबीआई दिल्ली लेकर आई है जिन्हें येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और डीएचएफएल के कपिल वधावन से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के मामले में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

SEBI ने KYC पंजीकरण एजेंसियों के लिए साइबर सुरक्षा व्यवस्था में किए बदलाव

     उन्होंने कहा कि भोसले से मुंबई में पूछताछ की जा रही थी और उन्हें मंगलवार रात राष्ट्रीय राजधानी लाया गया। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी इस बारे में जांच कर रही है कि कहीं येस बैंक और डीएचएफएल घोटाले की जड़ें महाराष्ट्र के नामी बिल्डरों से तो नहीं जुड़ी हैं।     

खालिद के भाषण की भाषा सहीं नहीं, लेकिन इसे आतंकवादी कृत्य नहीं ठहराया जा सकता: हाई कोर्ट

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने इस मामले की जांच के सिलसिले में 30 अप्रैल को राज्य के बड़े बिल्डरों के परिसरों की तलाशी ली थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भोसले को 2020 में कपूर और वधावन के विरुद्ध दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।  

मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग!

    एजेंसी ने इस मामले में, हाल में रेडियस डेवलपर्स के संजय छाबरिया को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों ने कहा कि आरोप है कि कपूर ने वधावन के साथ मिलकर निजी फायदे के लिए अपने परिजनों की कंपनियों के माध्यम से येस बैंक के जरिये डीएचएफएल को वित्तीय लाभ पहुंचाने की आपराधिक साजिश रची थी।

जैन की गिरफ्तार को लेकर सिसोदिया ने BJP पर बोला हमला, कहा- हिमाचल हारने का डर

 

 

comments

.
.
.
.
.