Monday, Jun 05, 2023
-->
Yeti Narasimhanand made indecent remarks against BJP women SP raised questions rkdsnt

यति नरसिंहानंद ने की महिलाओं के खिलाफ बेहूदा टिप्पणी, सपा ने उठाए सवाल

  • Updated on 8/29/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गाजियाबाद के डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर में पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती के बेहूदा बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब यति नरसिंहानंद भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ बेहूदा टिप्पणी की है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी ने भी नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी पर सवाल उठाए है। 

पेंशनभोगी कर्मियों ने PM मोदी से पूछा- जब MPs, MLAs की पेंशन Tax फ्री है तो....

गीतकार मनोज मुंतशिर पर लगा सांप्रदायिक “घृणा” फैलाने का आरोप, वीडियो वायरल

सपा के प्रवक्ता जूही सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'इस मनुष्य रूपी दानव "यति" की मानसिकता इतनी घिनौनी है कि सभ्य समाज में यह रहने लायक नहीं, और जो युवक इसकी बातों पर खिलखिला रहा है वो भी उतना ही बीभत्स है, धिक्कार है महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी करने वालों पर और इन्हें बढ़ावा देने वालों पर।'

यूपी चुनाव से पहले AAP ने आगरा में निकाली तिरंगा यात्रा, सिसोदिया भी शामिल

किसानों पर हरियाणा पुलिस का लाठीचार्ज को लेकर सीएम खट्टर ने दी सफाई

खास बात यह है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी यति के बयान की निंदा की है। हैरानी की बात यह है कि कपिल मिश्रा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के लिए 51 लाख जुटाए थे। अब मिश्रा को यति को कोसना पड़ रहा है। कपिल मिश्रा लिखते हैं, 'यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं, इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए, ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं।'

 राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन को लेकर ममता बोलीं- संपत्ति देश की है; भाजपा या मोदी की नहीं

comments

.
.
.
.
.