Wednesday, Oct 04, 2023
-->
Yogada continues to serve Kovid affected in 20 states albsnt

बीस राज्यों में कोविड प्रभावितों की सेवा में जुटी योगदा

  • Updated on 5/23/2021

 देहरादून/ब्यूरो। कोविड महामारी से निजात के लिए योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया देश के 20 राज्यों के कई शहरों में सेवा कार्य चला रही है। इस बाबत आश्रम ने कहा है कि कोविड महामारी से सुरक्षा और निजात के लिए अपनी सेवा भावना के तहत आवश्यक दवाओं के अलावा एन-95 मास्क, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्ट्रेचर, ह्विल चेयर जैसी उपयोगी सामग्री आवश्यक उपलब्ध करायी जा रही है।

इसी प्रकार जरूरत पड़ने पर अस्पतालों को बायपाप मशीन और आक्सीजन कंसंट्रेटर तक देने की व्यवस्था है। इन दोनों उपकरणों की अस्पतालों में  कम उपलब्धता के कारण यह व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस सेवा या शव वाहन भी उपलब्ध कराया जाता है। ये सेवाएं दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, हरिद्वार,  कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नागपुर, सेरमपोर, वेल्लोर, विजयवाड़ा जैसे शहरों में मुहैया करायी जा रही हैं।

इनके अलावा दक्षिणेश्वर, द्वाराहाट, अर्सिकेरे,बेल्लारी, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नै, लखनऊ, मंगलुरू, मैसूर, रायपुर,
तंजावुर जैसे शहरों में पीपीई किट, फेस शिल्ड, मेडिकल ग्लोव और सेनेटाइजर भी आवश्यकतानुसार मेडिकल फ्रंटलाइन वर्कर या उन स्वयंसेवकों को देने की व्यवस्था है, जो कोविड-19 पीड़ितों की सीधी सेवा में लगे हुए हैं। रांची आश्रम के अस्पताल और मेडिकल कर्मी चैबीसों घंटे एंबुलेंस और शव वाहन सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन सिलिंडर, मेडिकल किट औरनिःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है।

वहीं आइसीयू में भर्ती जरूरतमंद मरीजों तथा कतिपय वैसे परिवारों को भी आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिनके मुख्य अर्थोपार्जनकर्ता का कोविड के कारण देहांत हो गया हो। योगदा आश्रम लाॅकडाउन के कारण आजीविका गवां चुके परिवारों को रांची सहित द्वाराहाट, दिल्ली और एनसीआर, अहमदाबाद, बेल्लारी, बंगलुरू, बेलगावी, हरिद्वार, हासन, कैगाकारवार, मान्ड्या, मुजफ्फरपुर, ओंगले, राजामुंदरी और थिरूकाझुकुंदरम में सूखे खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है।
 

comments

.
.
.
.
.