देहरादून/ब्यूरो। कोविड महामारी से निजात के लिए योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया देश के 20 राज्यों के कई शहरों में सेवा कार्य चला रही है। इस बाबत आश्रम ने कहा है कि कोविड महामारी से सुरक्षा और निजात के लिए अपनी सेवा भावना के तहत आवश्यक दवाओं के अलावा एन-95 मास्क, पल्स आक्सीमीटर, थर्मामीटर, स्ट्रेचर, ह्विल चेयर जैसी उपयोगी सामग्री आवश्यक उपलब्ध करायी जा रही है।
इसी प्रकार जरूरत पड़ने पर अस्पतालों को बायपाप मशीन और आक्सीजन कंसंट्रेटर तक देने की व्यवस्था है। इन दोनों उपकरणों की अस्पतालों में कम उपलब्धता के कारण यह व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस सेवा या शव वाहन भी उपलब्ध कराया जाता है। ये सेवाएं दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, हरिद्वार, कोयंबटूर, मदुरै, मुंबई, नागपुर, सेरमपोर, वेल्लोर, विजयवाड़ा जैसे शहरों में मुहैया करायी जा रही हैं।
इनके अलावा दक्षिणेश्वर, द्वाराहाट, अर्सिकेरे,बेल्लारी, बंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नै, लखनऊ, मंगलुरू, मैसूर, रायपुर, तंजावुर जैसे शहरों में पीपीई किट, फेस शिल्ड, मेडिकल ग्लोव और सेनेटाइजर भी आवश्यकतानुसार मेडिकल फ्रंटलाइन वर्कर या उन स्वयंसेवकों को देने की व्यवस्था है, जो कोविड-19 पीड़ितों की सीधी सेवा में लगे हुए हैं। रांची आश्रम के अस्पताल और मेडिकल कर्मी चैबीसों घंटे एंबुलेंस और शव वाहन सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा आॅक्सीजन सिलिंडर, मेडिकल किट औरनिःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जा रहा है।
वहीं आइसीयू में भर्ती जरूरतमंद मरीजों तथा कतिपय वैसे परिवारों को भी आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिनके मुख्य अर्थोपार्जनकर्ता का कोविड के कारण देहांत हो गया हो। योगदा आश्रम लाॅकडाउन के कारण आजीविका गवां चुके परिवारों को रांची सहित द्वाराहाट, दिल्ली और एनसीआर, अहमदाबाद, बेल्लारी, बंगलुरू, बेलगावी, हरिद्वार, हासन, कैगाकारवार, मान्ड्या, मुजफ्फरपुर, ओंगले, राजामुंदरी और थिरूकाझुकुंदरम में सूखे खाद्यान्न उपलब्ध करा रहा है।
उज्जवला लाभार्थियों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, अब 600 में...
मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू, रेपो दर स्थिर रहने का अनुमान
Asian Games: PM मोदी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, कही ये बात
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ‘AAP' सांसद संजय सिंह के घर ED के छापे
सिक्किम में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही, सेना के 23 जवान लापता
नौकरी के बदले जमीन घोटालाः कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी को जमानत...
‘न्यूजक्लिक' के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ, HR प्रमुख को 7 दिन की...
Asian Games: देवताले- ज्योति ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में...
भारत ने एशियाई खेलों में सर्वाधिक पदक के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...