Friday, Jun 09, 2023
-->
yogendra yadav rakesh tikait appealed to agitated farmers for peace farmers movement rkdsnt

योगेंद्र यादव ने आंदोलित किसानों से की शांति की अपील

  • Updated on 1/26/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। किसान ट्र्र्रैक्टर परेड के बीच हिंसक वारदतों पर किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव ने शांति की अपील की है। योगेंद्र यादव ने अपने वीडियो में किसानों से शांति बनाए रखने की अपील है। साथ ही अफवाहों से बचने की भी गुजारिश की है। उन्होंने भटके हुए किसानों को निर्धारित किसान रूट पर आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंसा से किसान आंदोलन भटक जाएगा और अपने मकसद में नाकाम हो सकता है। इसलिए सभी शांति बनाए रखें।

किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी किसान की कुर्की

राहुल बोले- पीएम मोदी के जरिए अर्नब को मिली थी बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी

वहीं राकेश टिकैत ने हिंसा के पीछे साजिश होने की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उपद्रवी तत्वों को पहचान लिया गया है। इसमें कुछ सियासी दलों का भी हाथ है। आंदोलन को विफल करने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। सभी किसान साथी शांति बनाए रखें और तय ट्रेक्टर परेड में ही रहें। 

शाह के नाम पर हो सकता है अयोध्या में मस्जिद का नाम

 

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.