Tuesday, Sep 26, 2023
-->
yogi-government-orders-no-more-government-contract-in-up-prshnt

योगी सरकार का आदेश, UP में अब नहीं दिखेगा 'सरकारी ठेका'

  • Updated on 1/28/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब शराब, बीयर और भांग की दुकानों के बोर्ड से 'सरकारी' और 'ठेका' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इन शब्दों को बोर्ड से हटा दिया गया हैं। बुधवार को सरकार ने आदेश देते हुए ये कार्रवाई की। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ऊपर से आए आदेश के अनुपालन के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है।

अब किसी भी शराब की दुकान के साइन बोर्ड पर देसी मदिरालय या अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप आदि ही लिखा जाएगा। दरअसल शराब, बीयर और भांग की दुकानों के लाइसेंस प्रदेश सरकार ही जारी करती है इसलिए अब तक इन दुकानों पर सरकारी लाइसेंसी शराब/बीयर की दुकान, सरकारी भांग का ठेका आदि शब्द लिखे जाते थे। 

पूर्व उपराष्ट्रपति ने लिखा- मोदी ने कहा 'मुस्लिमों के लिए किए गए कामों का प्रचार मेरी राजनीति नहीं'

दुकान पर इन नामों पर होगी कार्यवाई
प्रदेश सरकार को अब यह शब्द रास नहीं आए इसलिए इन्हें हटाए जाने के आदेश दिये गये। अब अगर कोई भी अपनी शराब की दुकान पर देशी शराब या सरकारी शराब, या सरकारी शराब ठेका लिकवाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

बताया जा रहा है कि यूपी सरकार की तरफ से जारी की गई नई नीति के मुताबिक, देशी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस भी रिन्यू किए जाएंगे। देशी और अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों के साथ मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस में महज 7.5 फीसदी वृद्धि की गई है।

अमेरिका-भारत के बीच बनेंगे नए रिश्ते! बाइडन प्रशासन की भारत सरकार से हुई सकारात्मक बातचीत

जबरीली शराब दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल
बता दें कि हाल ही में उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर में जबरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद योगी सरकार ने कार्यवाही  करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें इस शराब को पीने से दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है। 

बता दें सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 16 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती काराया गया  है। बताया  जा रहा है कि यह घपला आबकारी विभाग के साथ सांठगांठ के साथ चल रहा था। इस घटना के बाद योगी सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं। घटना के बाद  अब शराब माफिया कुलदीप फरार है।

जय श्री राम' के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएंगी ममता, कांग्रेस- CPM नहीं देगी समर्थन

 4 लोगों की हुई थी मौत
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि अभी तक चार लोगों की मौत हो गई। और 16 से अधिक लोगों क हालत अभी गंभीर है। सरकार ने इन सभी लोगों को इलाज के अस्पाताल में भर्ती करा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अब मौत की संख्या और न बढ़े। मृतकों का सरकार पोस्ट मार्टम करा रही है ताकि  पता लगाया जाके यह इन लोगों की मौत का कारणण क्या था।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.