नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब शराब, बीयर और भांग की दुकानों के बोर्ड से 'सरकारी' और 'ठेका' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इन शब्दों को बोर्ड से हटा दिया गया हैं। बुधवार को सरकार ने आदेश देते हुए ये कार्रवाई की। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ऊपर से आए आदेश के अनुपालन के क्रम में यह कार्रवाई की गयी है।
अब किसी भी शराब की दुकान के साइन बोर्ड पर देसी मदिरालय या अंग्रेजी शराब की दुकान, बीयर शॉप आदि ही लिखा जाएगा। दरअसल शराब, बीयर और भांग की दुकानों के लाइसेंस प्रदेश सरकार ही जारी करती है इसलिए अब तक इन दुकानों पर सरकारी लाइसेंसी शराब/बीयर की दुकान, सरकारी भांग का ठेका आदि शब्द लिखे जाते थे।
दुकान पर इन नामों पर होगी कार्यवाई प्रदेश सरकार को अब यह शब्द रास नहीं आए इसलिए इन्हें हटाए जाने के आदेश दिये गये। अब अगर कोई भी अपनी शराब की दुकान पर देशी शराब या सरकारी शराब, या सरकारी शराब ठेका लिकवाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
बताया जा रहा है कि यूपी सरकार की तरफ से जारी की गई नई नीति के मुताबिक, देशी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस भी रिन्यू किए जाएंगे। देशी और अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों के साथ मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस में महज 7.5 फीसदी वृद्धि की गई है।
जबरीली शराब दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल बता दें कि हाल ही में उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर में जबरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, इसके बाद योगी सरकार ने कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बता दें इस शराब को पीने से दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल भी हुए है।
बता दें सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 16 लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती काराया गया है। बताया जा रहा है कि यह घपला आबकारी विभाग के साथ सांठगांठ के साथ चल रहा था। इस घटना के बाद योगी सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं। घटना के बाद अब शराब माफिया कुलदीप फरार है।
4 लोगों की हुई थी मौत डीएम रविंद्र कुमार ने कहा है कि अभी तक चार लोगों की मौत हो गई। और 16 से अधिक लोगों क हालत अभी गंभीर है। सरकार ने इन सभी लोगों को इलाज के अस्पाताल में भर्ती करा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि अब मौत की संख्या और न बढ़े। मृतकों का सरकार पोस्ट मार्टम करा रही है ताकि पता लगाया जाके यह इन लोगों की मौत का कारणण क्या था।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
किसान ट्रैक्टर परेडः सियासी दल बोले-हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर परेड वापस ली
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत पर निकाली भड़ास
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन को लेकर स्मृति ईरानी का कांग्रेस...
ED, CBI जैसी एजेंसियां प्रश्नपत्र लीक मामलों में आरोपियों को पकड़ने...
संजय गांधी अस्पताल लाइसेंस निलंबन के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन में...
मुकेश अंबानी के बच्चे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नहीं लेंगे कोई...
Review: रोंगटे खड़े कर देगी सस्पेंस से भरपूर Charlie Chopra, सीरीज...
GST परिषद की 52वीं बैठक का ऐलान, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आयकर विभाग ने Startups में निवेश मूल्यांकन के लिए Angel Tax Rules...
RSS प्रमुख मोहन भागवत गुजरात का करेंगे दौरा, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस बोली- सहयोगी दलों को मोदी का डर नहीं है बल्कि उन्हें ED, CBI...
खालिस्तानी चरमपंथियों को ‘पीछे से बढ़ावा दे रहा' है कनाडा