नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रिय कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 22वें दिन भी जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को 'गुमराह' कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने दावा किया कि बहुत ही लोग हैं जो अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को बर्दाश्त नहीं कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि विपक्ष जम्मू- कश्मीर में धारा 370 खत्म करने से भी नाराज है इसलिए वो किसानों को गुमराह कर अपनी खीज निकाल रहे हैं।
कृषि मंत्री ने लिखा खुला पत्र, विपक्ष पर प्रहार तो किसानों को हितों की रक्षा की दी गारंटी
राम मंदिर और 370 को लेकर विपक्ष पर हमला बरेली में विकास की 111 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को अयोध्या में राम मंदिर बनने में परेशानी थी। उन्होंने कहा, 'अब मंदिर निर्माण हो रहा है तो विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूरा बजट चार परिवार हजम कर जाते थे, वहां की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें समाप्त हो सकें, इसके लिए धारा 370 समाप्त होनी आवश्यक थी।
PM & Union Agriculture Minister have ensured that the laws made for farmers' development don't allow anyone to capture their farmlands. No tax on farmers, who want to sell their produce outside the market. A provision to guarantee this is in progress: CM Yogi Adityanath https://t.co/ww7aQmwHMW pic.twitter.com/LochvSrmOy — ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2020
PM & Union Agriculture Minister have ensured that the laws made for farmers' development don't allow anyone to capture their farmlands. No tax on farmers, who want to sell their produce outside the market. A provision to guarantee this is in progress: CM Yogi Adityanath https://t.co/ww7aQmwHMW pic.twitter.com/LochvSrmOy
UP पुलिस का बड़ा दावा, किसानों को प्रदर्शन के लिए मिले 50 लाख रुपए
पीएम मोदी- शाह ने घाटी में जमीन खरीदने की दी आजादी अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'वे वही लोग हैं जो भारत के स्वाभिमान को चोट पहुंचाते थे, भारत के विश्वास के साथ खेलते थे। वे बर्दाश्त नहीं कर सकते कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के साथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के लोगों को जम्मू, कश्मीर, श्रीनगर और लद्दाख में जमीन खरीदने की आजादी दी। लेकिन विपक्ष को यह पसंद नहीं है कि, 'वह कहा हुआ'।
गृह मंत्री पहुंचे बीजेपी मुख्यालय, पार्टी नेताओं संग किसान आंदोलन पर की चर्चा
कृषि कानूनों में खेत पर कब्जा करने की अनुमति नहीं योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि धारा 370 का लाभ जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिला जो अब विकास के लिए उपलब्ध कराए गए बजट फंड का उपयोग कर सकते थे। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें खत्म करना भी जरूरी था। विपक्ष को इससे भी समस्या है। उन्होंने कहा कि पीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री ने सुनिश्चित किया है कि किसानों के विकास के लिए बनाए गए कानून किसी को भी अपने खेत पर कब्जा करने की अनुमति नहीं देते हैं। किसानों पर कोई कर नहीं, जो अपनी उपज को बाजार के बाहर बेचना चाहते हैं। इसकी गारंटी देने का प्रावधान जारी है।
प. बंगालः BJP युद्धस्तर पर चलाएगी चुनाव अभियान, केंद्रीय नेताओं को सौंपी ये जिम्मेदारी
किसानों को भ्रमित करने की साजिश सीएम योगी ने कहा, 'किसान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर किसानों को जानबूझकर भ्रमित करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से मंडियां बंद नहीं होंगी बल्कि कृषि बाजार में स्पर्धा बढ़ेगी और किसी को भी किसानों की जमीन पर कब्काा करने की इजाजत नहीं होगी। आदित्यनाथ ने कहा, 'विपक्ष जब जाति, मत और मजहब के आधार पर काम करने लगे तो सरकार का फर्ज बनता है कि जनता के बीच जाकर सभी को सच्चाई से अवगत कराया जाए और यही काम करने के लिए हम किसान सम्मेलन में बरेली आए हैं।
योगी सरकार को SC से मिला झटका, डॉ. कफील खान के मामले में याचिका खारिज
किसानों के हित में काम कर रही मोदी सरकार उन्होंने कहा, 'केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किसान, गांव, गरीब, नौजवानों के साथ हर वर्ग के हित में काम कर रही है। हम माफियागिरी नहीं चलने देंगे, किसान गुमराह न हों, किसी के बहकावे में न आएं। सरकार उनके हित में हर वो काम करके दिखाएगी, जिससे उन्हें उनका हक हासिल हो और आमदनी में बढ़ोतरी के साथ उनका जीवन स्तर सुधरे।'
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
बंगाल में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में ममता राजग से मिला सकती...
बुजुर्गों को कोरोना टीका लगने की शुरुआत, आरोग्य सेतु ऐप से बुक कराएं...
आत्मनिर्भरता की आड़ में किसानों को कंपनी-निर्भर बनाना चाहती है मोदी...
मुजफ्फरनगर के गांवों में कृषि कानूनों के मुकाबले गन्ने का मुद्दा हुआ...
मेरा सपना भारत और पाकिस्तान को ‘अच्छे दोस्त’ बनते देखना है: मलाला...
नीता अंबानी, प्रियंका गांधी सहित 200 महिलाएं ‘टाइटैनिक इंडियन ब्यूटीज...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
शिवसेना ने लोकसभा सांसद मोहन डेलकर की मौत पर चुप्पी को लेकर उठाए सवाल
रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के कहानी संग्रह ‘भीड़ साक्षी है’ पर हुई परिचर्चा
तमिलनाडु में गरजे शाह, कहा- स्टालिन और सोनिया को अपने लाड़ले की...