Sunday, Jun 04, 2023
-->
your-broker-depository-will-have-to-maintain-their-website-sebi

शेयर ब्रोकर, डिपॉजिटरी को रखनी होगी अपनी वेबसाइटः SEBI

  • Updated on 2/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूंजी बाजार नियामक सेबी ने पारदर्शिता लाने के इरादे से बृहस्पतिवार को सभी शेयर ब्रोकर एवं डिपॉजिटरी के लिए अपनी वेबसाइट का संचालन अनिवार्य कर दिया। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक परिपत्र में कहा कि शेयर ब्रोकर एवं डिपॉजिटरी प्रतिभागियों की विभिन्न गतिविधियों के बारे में निर्दिष्ट वेबसाइट पर जानकारी देने से निवेशकों को संबंधित सूचना मिलेगी और पारदर्शिता लाने में भी मदद मिलेगी।

BCC डॉक्यूमेंट्री को बैन करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में नई जनहित याचिका

सेबी ने कहा कि प्रौद्योगिकी में प्रगति और निवेशकों को बेहतर सेवाएं देने की जरूरत को देखते हुए सभी शेयर ब्रोकर एवं डिपॉजिटरी के लिए अपनी-अपनी वेबसाइट संचालित करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस तरह की वेबसाइट पर उनके पंजीकरण, कार्यालय का पता और शाखाओं के अलावा सभी प्रमुख अधिकारियों के नाम एवं संपर्क नंबर का ब्योरा उपलब्ध होगा।

दिल्ली हज समिति चुनाव में कौसर जहां की जीत : AAP ने एलजी सक्सेना के खिलाफ खोला मोर्चा

इसके अलावा वेबसाइट पर किसी संभावित ग्राहक के लिए खाता खोलने के बारे में बिंदुवार जानकारी भी देनी होगी। निर्दिष्ट ई-मेल पर शिकायत दर्ज की प्रक्रिया और शिकायत की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी भी वेबसाइट पर देनी जरूरी होगी। सेबी के मुताबिक, नई व्यवस्था 16 अगस्त से प्रभावी हो जाएगी।

मोदी सरकार ने नौकरशाह ललिता लक्ष्मी को PMO में निदेशक किया नियुक्त

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.