Wednesday, May 31, 2023
-->
yuvraj singh arrives in canada to take part in global t20 league, promise to make sixes

मैदान में उतरने को बेताब युवराज सिंह, आगामी सीरीज में छक्कों की बरसात का किया वादा

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सिक्सर किंग युवराज सिंह(Yuvraj Singh) ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन आज भी उनके अंदर क्रिकेट की ललक बरकरार है। युवराज सिंह को चाहने वाले दुनिया भर में हैं और वे उनके संन्यास लेने के बाद भी यही चाहते हैं कि काश एक बार फिर उनको बैटिंग करते हुए मैदान में देखने का मौका मिल जाए। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उन्हें जल्द ही युवराज सिंह फिर से मैदान में दिखेंगे।

कर्नाटकः सरकार बनाने के लिए BJP के विधायक दल की बैठक आज, क्या चौथी बार CM बनेंगे येदियुरप्पा?

ट्वीट कर के दी जानकारी
युवराज सिंह 25 जुलाई से कनाडा(Canada) में शुरू हो रही ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा लेने पहुंच गए हैं। वहां पहुंच कर उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। युवराज सिंह(Yuvraj Singh) ने अपने ट्वीट पर फैन्स से वादा किया है कि इस सीरीज में एक बार फिर से छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। युवराज ने ट्वीट करके कहा कि ' हेलो टोरंटो मैं यहा आ गया हूं।

कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश में आया सियासी भूचाल, शिवराज बोले- 'सरकार गिरी तो मेरी जिम्मेदारी नहीं'

सीएए के क्रिकेट सेंटर में आपका इंतजार कर रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में लिखा कि एक बार फिर से छक्के लगाने का समय आ गया है। युवराज ने क्रिस गेल (Chris Gayle) से भी सवाल किया और पूछा कि आपका क्या ख्याल है। गेल ने भी उन्हें जवाब देने में देर न करते हुए कहा कि मैं भी तैयार हूं।

कर्नाटकः BSP विधायक ने कुमारस्वामी के समर्थन में नहीं किया वोट, मायावती ने पार्टी से किया निष्काषित

युवराज सिंह टोरंटो नेशनल्स के खिलाड़ी हैं और उनके साथ ब्रैडन मैक्कलम, किरोन पोलार्ड और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट सामिल हैं। सुपर स्टार खिलाड़ियों की टीम को देखकर साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह लीक काफी रोमांचित करने वाली होगी।

भारत के सवालों के दबाव में आकर Tik Tok ने अकाउंट से डिलीट किए 60 लाख वीडियो

बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीम हिस्सा ले रही हैं। विनिपैग हाक्स, टोरंटो नेशनल्स, एडमॉन्टन रॉयल्स, मॉन्टरीयल टाइगर्स, ब्रैम्पटन बूल्व्स और वैंकूर नाइट्स हैं। बता दें कि युवराज और क्रिस गेल दोनों अलग- अलग टीमों का हिस्सा हैं। 25 जुलाई यानि कल से इस ग्लोबल टी20 लीग की शुरुआत होनी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.