Saturday, Dec 02, 2023
-->
zee-5-released-movie-377-ab-normal-by-farukh-kabir

LGBTQ के संघर्ष की कहानी बखूबी बयां करती है '377 AB NORMAL'

  • Updated on 3/20/2019

नई दिल्ली/आयुषी त्यागी। कहा जाता है कि महिला और पुरुष को मिलाकर समाज बनता है लेकिन इसी समाज में एक और वर्ग है जिसे हमेशा ही नजरअंदाज करते रहे है। वो है एलजीबीटीक्यू कमुनिटी जिसे ना को कभी हमारे समाज ने स्वीकारा नहीं है। पिछले साल कोर्ट ने एक बेहद ही ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 377 को गैर आपराधिक घोषित कर दिया है। 

इस समाज की क्या समस्याएं है और उन्हें इस धारा को खत्म करवाने के लिए कितना संघर्ष झेलना पड़ा। ये सब दिखाया जाएगा जी 5 की मूवी '377 अब नॉर्मल'। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है फारुक कबीर ने। फिल्म में दिखाया गया है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने ये ऐतिहासिक फैसला सुनाया उस दौरान कोर्ट रुम में क्या-क्या हुआ और इस समाज के लोगों को घर से लेकर बाहरी दुनिया तक कितना संघर्ष झेलना पड़ता है। 

रिलीज से पहले ही विवादों में फंसी फिल्म 'राम जन्मभूमि', फतवा जारी

फिल्म आपको उन पांच व्यक्तियों की कहानियों को बताता है, जिन्होंने एक साथ स्वतंत्रता, प्रेम और गरिमा के लिए लड़ाई लड़ी और दुनिया को दिखाया कि प्यार को कानून की जरूरत नहीं है। यह उनके आंसुओं, झगड़ों, उनके साथ हुए दुर्व्यवहार और अंत में, वो लम्हा जिसका उन्हें बेसबरी से इंतजार था धारा 377 का गैर आपराधिक घोषित होने की कहानी है। 

फिल्म 19 मार्च से ZEE5 पर रिलीज हो गई है और इसमें तानवी आज़मी, जीशान अय्यूब, मानवी गगरू, सिड मक्कर और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए मानवी गगरू ने बताया कि जब उनके पास ये स्क्रीप्ट आई तो उनके दिमाग में जो डर था वो बस यहीं था कि पर्दे पर में अपने किरदार के साथ पुरी तरह से न्याय कर सकूं। मन में बस एक ही डर था  कि इस समाज के लोगों के इमोशन को पर्दे पर अच्छे से दिखा दर्शा सकूं।

अंधाधुन के बाद 'बदला' ने ये खिताब किया अपने नाम!

वहीं फिल्म के डायरेक्टर फारुक ने कहा कि इस समाज को हमेशा ही हिन भावना के साथ देखा जाता है जबकि हमे कोई मतलब नहीं होना चाहिए कि कौन किससे प्यार करता है किससे नहीं। प्यार एक एहसास है जो कोई धर्म, जाती या जेंडर नहीं देखता है। इस समाज के लोगों को समझना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि भारत में इस तरह का बदलाव आया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.