Saturday, Sep 23, 2023
-->
zimbabwe cricket''''s in big trouble, icc suspended immediate  effect

जिम्बाब्वे क्रिकेट पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, ICC ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

  • Updated on 7/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रिकेट की दुनिया में आज इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक चौकाने वाला फैसला सामने आया है। दरअसल ICC की सालाना बैठक में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट (Cricket) पर ICC नियमों के उल्लंघन के आरोप के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फैसला किया है। आईसीसी ने गुरुवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड करने के लिए बयान जारी किया है। गौरतलब है कि हाल में सरकार के खेल एवं मनोरंजन आयोग ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को संवैधानिक नियमों का उल्लघंन करने के लिए निलंबित कर दिया था। 

वनडे और टी-20 में रोहित संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान, कोहली बने रहेंगे टेस्ट कैप्टन

Image result for zimbabwe cricket

आईसीसी रोक देगी अपनी फंडिंग

आपको बता दें कि इस सस्पेंशन से आईसीसी अपनी तरफ से होने वाली सभी प्रकार की फंडिंग भी रोक दिया जाएगा। और तो और जिम्बाब्वे की सभी प्रतिनिधि टीमों को आईसीसी इवेंट्स में हिस्सा लेने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस सस्पेंशन की वजह से अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड (T-20 World Cup 2020) कप क्वालिफायर में भी जिम्बाब्वे की भागीदारी खतरे में पड़ जाएगी। बैठक में ये भी कहा गया जिम्बाब्वे क्रिकेट लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव कराने का माहौल तैयार करने के साथ ही क्रिकेट के प्रशासन में सरकार के दखल को दूर करने में नाकाम साबित हुआ है।

Image result for icc annual meeting 2019 cricket

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टला टीम इंडिया चयन, अधर में धोनी का भविष्य

'ICC संविधान के तहत जारी रहेगा जिम्बाब्वे क्रिकेट' 
 
ICC के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, 'हम किसी भी देश को निलंबित करने के फैसले पर काफी विचार करते हैं। इसे हम बहुत अहम मानते हैं। लेकिन हमें अपने खेल में राजनीतिक हस्तक्षेप को दूर रखना चाहिए। जिम्बाब्वे में जो हुआ है, वह ICC संविधान का एक गंभीर उल्लंघन है और हम इसे जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। ICC चाहता है कि ICC संविधान के तहत जिम्बाब्वे में क्रिकेट जारी रहे।' 

सचिन के नाम एक और कीर्तिमान, ICC ने दी हाल ऑफ फेम में जगह

'स्लो ओवर रेट में सिर्फ कप्तान जिम्मेदार'

आपको ये भी बता दें कि आईसीसी की इस सालाना बैठक में कुछ और फैसले भी लिए गए हैं। इसमें स्लो ओवर रेट के कारण केवल कप्तान को ही जिम्मेदार नहीं माना जाएगा। नए नियम के मुताबिक, कप्तान के अलावा टीम के सभी खिलाड़ी भी उतने ही जिम्मेदार होंगे। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.