नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद के मोहननगर जोन में डीएलएफ कॉलोनी में सीवर समस्या को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जोनल प्रभारी राजवीर ङ्क्षसह रेन वाटर टैंक में गिर गए। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया गया कि जोनल प्रभारी को सिर में गहरी चोटें आई है। जनपद में सीवर जाम होने की एक बड़ी समस्या बनी हुई है। आए दिन सीवर संबंधित समस्या नगर निगम में पहुंचती है।
बताया गया कि साहिबाबाद शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 डीएलएफ कॉलोनी में भी बीते कुछ दिनों से सीवर के भराव की समस्या देखी जा रही है। सीवर की समस्या का मुआयना करने मोहनगर जोन प्रभारी राजवीर सिंह सोमवार सुबह को पहुंचे हुए थे, उनके साथ स्थानीय पार्षद रेखा गोस्वामी और पार्षद पति मानसिंह गोस्वामी और अन्य लोग मौजूद थे। जोनल प्रभारी जब सीवर की समस्या का मुआयना कर रहे थे।
इसी दौरान वह रेन वाटर टैंक में जा गिरे। दरअसल, जोनल प्रभारी राजवीर सिंह जिस स्लैब के ऊपर खड़े थे उसके नीचे रेन वाटर टैंक बना हुआ था। वह अचानक टूट गया। जानकारी के मुताबिक यह टैंक काफी गहरा था, जिसमें गिरने के कारण जोन प्रभारी के सिर में गहरी चोट आई है। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें पहले गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएलएफ कॉलोनी वासियों के अनुसार यहां हल्की सी बारिश होने पर ही जलभराव की समस्या होती है। वहीं, आए दिन सीवर जाम की समस्या भी बनी रहती है। स्थानीय निवासियों ने अनेक बार नगर निगम को अवगत कराया है। इस समस्या को लेकर सोमवार सुबह हल निकालने के लिए जोनल प्रभारी मौके पर पहुंचे थे, उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए।
भारत का विदेशी कर्ज बढ़कर 629.1 अरब अमेरिकी डॉलर रहा: आरबीआई
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के स्कूल दिक्कतों को दूर करने के लिए लॉन्च...
छात्रों की नृशंस हत्या : मणिपुरी के लोकप्रिय अभिनेता राजकुमार...
बिधूड़ी को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर भाजपा ने नफरत को इनाम दिया:...
स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन के लिए सदा याद रखा...
RSS समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत...
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...