Friday, Sep 29, 2023
-->
Zonal in-charge came to inspect, fell into rain water tank, hospitalized

निरीक्षण करने पहुंचे जोनल प्रभारी रेन वाटर टैंक में गिरे, अस्पताल में भर्ती

  • Updated on 5/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद के मोहननगर जोन में डीएलएफ कॉलोनी में सीवर समस्या को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जोनल प्रभारी राजवीर ङ्क्षसह रेन वाटर टैंक में गिर गए। जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया गया कि जोनल प्रभारी को सिर में गहरी चोटें आई है। जनपद में सीवर जाम होने की एक बड़ी समस्या बनी हुई है। आए दिन सीवर संबंधित समस्या नगर निगम में पहुंचती है।

बताया गया कि साहिबाबाद शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 डीएलएफ  कॉलोनी में भी बीते कुछ दिनों से सीवर के भराव की समस्या देखी जा रही है। सीवर की समस्या का मुआयना करने मोहनगर जोन प्रभारी राजवीर सिंह सोमवार सुबह को पहुंचे हुए थे, उनके साथ स्थानीय पार्षद रेखा गोस्वामी और पार्षद पति मानसिंह गोस्वामी और अन्य लोग मौजूद थे। जोनल प्रभारी जब सीवर की समस्या का मुआयना कर रहे थे।

इसी दौरान वह रेन वाटर टैंक में जा गिरे। दरअसल, जोनल प्रभारी राजवीर सिंह जिस स्लैब के ऊपर खड़े थे उसके नीचे रेन वाटर टैंक बना हुआ था। वह अचानक टूट गया। जानकारी के मुताबिक यह टैंक काफी गहरा था, जिसमें गिरने के कारण जोन प्रभारी के सिर में गहरी चोट आई है। आनन-फानन में लोगों ने उन्हें पहले गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएलएफ  कॉलोनी वासियों के अनुसार यहां हल्की सी बारिश होने पर ही जलभराव की समस्या होती है। वहीं, आए दिन सीवर जाम की समस्या भी बनी रहती है। स्थानीय निवासियों ने अनेक बार नगर निगम को अवगत कराया है। इस समस्या को लेकर सोमवार सुबह हल निकालने के लिए जोनल प्रभारी मौके पर पहुंचे थे, उसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए। 

comments

.
.
.
.
.