Tuesday, Mar 21, 2023
-->
106 people got tested in eye checkup camp

नेत्र जांच शिविर में 106 लोगों ने करवाई जांच

  • Updated on 9/16/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल l

खिड़की एक्सटेंशन में चौ•सोहनलाल-संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट  व रेजिडेंट वेल्फेयर समिति  खिडकी एक्सटेंशन द्वारा  एक निशुल्क  नेत्र  जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सेंटर फॉर साईट के  चिकित्स्कों और मेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने आये लोगों की आंखों की जाँच की। इस दौरान काफ़ी संख्या में आये जरूरतमंदो  को चश्मा के नम्बर दिये। आये हुए लोगों को आखों की देखरेख के बारे में जरूरी सलाह व आवश्यक  दवाइयां भी प्रदान किये ।

शिविर का संचालन ट्रस्ट के चेयरमैन संजय कुमार द्वारा किया गया, उन्होने बताया कि शिविर में 106 लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। शिविर को सफल बनाने में रूप सिंह, संदीप चौहान, विवेक अग्रवाल,कमल  व संजय चौहान का  सराहनीय योगदान रहा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.