Wednesday, Mar 29, 2023
-->
covid 19 new variant symptoms

हो जाएं Alert, ये हैं कोरोना वायरस के नए वैरियंट के लक्षण

  • Updated on 12/22/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। चीन की हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।  कोरोना ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट BF.7 ने  तहलका मचा दिया है। पिछले 1 हफ्ते में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। चीन की मौजूदा स्थिति को देखकर कई देशों की सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। चीन के साथ साथ अर्जेंटीना, ब्राजील और जापान में कोविड-19 संक्रमण फिर से फैलने लगा है। 

इन देशों की हालात को देखते हुए भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। इस मामले पर हाल ही में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बैठक की कई अहम फैसले लिए गएं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के इस नए वैरिएंट के 4 मामले भारत में भी पाए गए हैं। देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें वैक्सीनेटेड लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। दरअसल, कोरोना लगातार म्यूटेट हो रहा है, ऐसे में समय के साथ लोगों में कोरोना के लक्षण भी बदल रहे हैं। इस वजह से कई लोग कोविड लक्षणों को सामान्य मानकर अनदेखा कर रहें। लेकिन इस समस्या का हल भी मिल गया है। जी हां, यूके की एक हेल्थ स्टडी ऐप ZOE पर संक्रमित हुए लोग अपने लक्षण बताते हैं। इस ऐप की मदद से समय रहते हम अपना बचाव कर सकते हैं। तो आइए नीचे देखते हैं कोविड-19 के सबसे आम लक्षण, जिन्हें भूल से भी अनदेखा न करें...

- बंद नाक
- बोलने में परेशानी
- बहती नाक
- गले में खराश
- छींक
- बीमार होना 
- सूखी खांसी
- लगातार खांसी
- कफ वाली खांसी
- सिर दर्द
- मांसपेशियों में दर्द 
- अधिक बुखार
- कंपकंपी वाली बुखार
- सांसों लेने में समस्या
- थकान महसूस होना
- भूख में कमी
- डायरिया
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.