Friday, Sep 29, 2023
-->
diabetes-can-lead-to-this-deadly-cancer

खतरा! डायबिटीज से हो सकता है ये कैंसर, जानें कैसे

  • Updated on 6/19/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके कारण शरीर में कई तरह की और बीमारी पनपने लगती हैं। एक शोध के बाद वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि डायबिटीज टाइप-2 की शुरुआत से पैंक्रिएटिक कैंसर के होने का भी खतरा बढ़ जाता है। ये कैंसर के जानलेवा रूपों में से एक है।

डेंगू-चिकनगुनिया से भी खतरनाक बीमारी फैलाते हैं मच्छर, जानें

ये शोध अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया के शोधकर्ताओं ने किया। इस शोध के बाद उन्होंने पाया कि अफ्रीकी-अमेरिकी और लातिन अमेरिकी मधुमेह रोगियों में पैंक्रिएटिक कैंसर का खतरा दोगुना से ज्यादा होता है।

पैंक्रिएटिक कैंसर सबसे ज्यादा घातक कैंसर माना जाता है। इससे पीड़ित लोग पांच साल भी नहीं जी पाते हैं। इस बीमारी से पीड़ित होने के बाद पांच साल जीने वाले लोग केवल आठ प्रतिशत हैं। इस बीमारी से पीड़ित लोग 5 साल से कम इसलिए जीते हैं क्योंकि 80 प्रतिशत मरीजों में बीमारी का पता बिल्कुल अंत में लगता है।

कॉन्डम से जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप

पहला भी एक शोध में ये बात सामने आ चुकी है कि डायबिटीज से पैंक्रिएटिक कैंसर का खतरा बढ़ता है। इस बार शोध में पिछले 14 सालों का अध्ययन किया गया और पता चला कि औसत में 128 डायबिटीज मरीजों को पैंक्रिएटिक कैंसर था। हालांकि 280 ऐसे मरीज थे जिन्हें पैंक्रिएटिक कैंसर था लेकिन डायबिटीज नहीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.