Sunday, Apr 02, 2023
-->
home remedies for common cold and cough aljwnt

सर्दियों में खांसी-जुकाम से हैं परेशान तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खे

  • Updated on 11/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गर्मियों का मौसम सर्दियों में बदलते हुए खूबसूरत तो लगता है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर पड़ता है हमारी सेहत पर। इस मौसम में ना सिर्फ वायरल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि सर्दी-जुकाम भी परेशान करने लगता है। अगर आप भी इन मौसम की बीमारियों से परेशान हैं और डॉक्टर से बचना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे पाकर आप इनसे निजात पा सकते हैं।

जी हां, ये घरेलू नुस्खे आपके किचन में ही मौजूद होते हैं जिसके जानकारी अक्सर हमें नहीं होती है। ये नुस्खे बीते जमानों में बहुत ही कारगर साबित हुए हैं और आज भी हो रहे हैं। आईए जानते हैं सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies)।

इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास

1. शहद, नींबू और इलायची का मिश्रण

Health News
ये घरेलू नुस्खा सर्दी-जुकाम में बहुत ही कारगर माना गया है। इसके लिए आधा चम्मच शहद में एक चुटकी इलायची और कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर इसका मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण का सेवन दिन में दो बार करें, इससे जल्द ही आपको बेहतर महसूस होगा।

अगर आप मोटापे से हैं परेशान तो Follow करें ये 3 फार्मूले वाली डाइट

2. गर्म पानी का सेवन

Health News
ये तो सभी जानते हैं कि ठंडे पानी का सेवन हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है लेकिन क्या आपको पता है कि गर्म पानी पीने के बहुत से फायदे हैं? जी हां, गर्म पानी पीना ना सिर्फ हमारी सेहत के लिए अच्छा होता है बल्कि ये सर्दी-जुकाम में कफ खोलने में भी मदद करता है।

Hair Care: अगर आप बाल झड़ने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

3. हल्दी वाला दूध

Health News
दूध हमारी हड्डियों को मजबूत करता है लेकिन अगर इसमें हल्दी मिलाकर पी जाए तो ये मजबूती देने के साथ-साथ कई तरह के कीटाणुओं से हमारे शरीर को सुरक्षित भी रखता है। हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल प्रॉपर्टीज के साथ-साथ एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो हमें सर्दी-जुकाम से निजात दिलाने में मदद करती हैं।

अगर बीमारियों से रहना है दूर तो मॉर्निंग डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

4. अदरक-तुलसी

Health News
वैसे तो अदरक और तुलसी के अपने अलग-अलग अनगिनत फायदे होते हैं लेकिन अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो ये एक चमत्कारी नुस्खा बन जाता है। जी हां, अदरक के रस में तुलसी मिलाकर उसका सेवन करने से सर्दी-जुकाम से निजात पाया जा सकता है। अगर आप चाहें तो इसमें थोड़ा शहद भी मिला सकते हैं।

अगर मोटापे से चाहते हैं छुटकारा तो नाश्ते के टेबल से हटा दें ये 4 खाने की चीजें

5. लहसुन

Health News
लहसुन को हम खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये बहुत ही कम लोगों को पता है कि लहसुन स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ बहुत ही फायदेमंद भी होता है। जी हां, लहसुन को घी में भूनकर गर्म-गर्म खाने से सर्दी-जुकाम में राहत मिलती है। हालांकि इसका स्वाद बहुत लोगों को पसंद नहीं आता लेकिन फायदे की बात करें तो ये एक शानदार घरेलू नुस्खा है।

comments

.
.
.
.
.