Wednesday, Dec 06, 2023
-->
how to glow skin for male naturally sosnnt

पुरुषों के चेहरे के लिए यहां पढ़ें Beauty Tips, जो उन्हें बनाएंगी जीरो से हीरो

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हर किसी को अपना चेहरा सुंदर और साफ रखना पसंद है क्योंकि चेहरा आपकी पर्सनालिटी का एक अहम हिस्सा माना जाता है। ऐसे में महिलाओं (women) के लिए तो कई सारी जीजें मार्केट में उपलब्ध हैं जिससे वह अपने त्वचा का बड़ी आसानी से ध्यान रख सकती हैं लेकिन अगर हम बात करें लड़कों की तो यह बात काफी कम लोगों को पता है कि महिलाओं के मुकाबले पुरुषों (men) को अपने चेहरे की देखभाल करना ज्यादा जरूरी है। 

6 Simple Tips for Men's Skin Care • InVite Health Blog

ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि अधिकतर पुरुष फील्ड वर्क करते हैं जिस वजह से उनके चेहरे धूप, धूल-मिट्टी से ज्यादा खराब हो जाता है। लेकिन अधिकतर पुरुष इन बातों को नजरअंदाज कर देते हैं अपने चेहरे पर ज्यादा ध्यान नहीं पाते। जिस वजह से उनका चेहरा धीरे-धीरे डल पड़ने लगता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कुछ आसान से तरीके जिससे पुरुषों (men skincare tips) को अपने त्वचा का ख्याल रख सकें। 

ठंड के मौसम में संतरे के छिलके और कच्चे दूध से चमकाएं अपनी रुखी और बेजान त्वचा

1) सबसे पहले आप जब भी बाहर से आएं तो नियमपूर्वक अपना चेहरा धोना ना भूलें। क्योंकि पूरे दिन प्रदूषण के प्रभाव की वजह आपकी त्वचा बेजान और रुखी पड़ जाती है। ऐसे में अपनी त्वचा के चमक को बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे को घर आकर अच्छे से फेसवॉश करें या फिर आप अपने चेहरे को क्लींजर से भी साफ कर सकत हैं। वहीं सुबह उठने से पहले भी फेसवॉश करना काफी फायदेमंद माना जाता है क्योंकि रातभर में आपकी स्किन ऑयल इक्टठा कर लेती है। 

9 Best Face Washes & Cleansers for Men (All Skin Types) 2020

2) लड़का हो या लड़की, हर किसी को अपने बैग में वेट वाइप्स कैरी करना चाहिए, यह आपके हमेशा काम आएंगे। फिर चाहे बात गर्मी की करें या बारीश के मौसम की, दब भी आपके चेहरे से पसीना टपक रहा हो ता इससे आप अपना पूरा चेहरा अच्छे से क्लीन कर सकते हैं। वहीं इससे चेहरा साफ करने के बाद आप काफी फ्रेश भी फील करेंगे। बात दें कि वाइप्स आपका चेहरे की गंदगी को अच्छे से साफ कर देता है।

Pin on Christmas Philip

अगर आपको भी चाहिए Bebo की तरह पतला चेहरा, तो Follow करें यह आसान एक्सरसाइज

3) वहीं सर्दी के मौसम में अधिकतर आपकी त्वचा नमी खोने लगती हैं। ऐसे में अपनी रूखी त्वचा की नमी वापस लाने के लिए पुरुष मॉइश्चराइज का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे की नमी बरकरार रखेगी। 

Why You Need To Apply Sunscreen Under Your Beard (And Other Essential Skin  Care Tips For Men)

4) वहीं तेज धूप की किरणों से बचने के लिए पुरुष सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। गर्मी के दिनों में आपका चेहरा बुरी तरह से जल जाता है। ऐसे में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को सनस्क्रीन क्रीम की जरूरत है क्योंकि अधिकतर पुरुष फील्ड वर्क करते हैं जिस वजह से उनके चेहरे धूप, धूल-मिट्टी से ज्यादा खराब हो जाता है। सनस्क्रीन के कई फायदे हैं जैसे कि यह आपको टैनिंग, डार्क स्पॉट्स और एजिंग के इफेक्ट्स से बचाए रखेगा।   

यहां पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

इस दिशा में सोएंगे तो होगी धन की प्राप्ती 

कम बजट में लेना चाहते हैं ट्रिप का मजा, तो इस न्यू ईयर जाएं इन खूबसूरत जगहों पर

अब साड़ी में मोटी महिलाएं भी दिखेंगी पतली, Follow करें ये खास टिप्स

शादीशुदा व्यक्ति को डेट करने से पहले जान लें इसका परिणाम

ठंड में अमरूद का सेवन करने से ठीक हो जाएगी बवासीर, जानें और भी फायदें 

इन कारणों से Single लोग रहते हैं ज्यादा स्वस्थ और खुश

सर्दियों में खांसी-जुकाम से हैं परेशान तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खे

अगर आप मोटापे से हैं परेशान तो Follow करें ये 3 फार्मूले वाली डाइट

Hair Care: अगर आप बाल झड़ने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.