Thursday, Jun 01, 2023
-->
Hug day 2023 special wishes

Hug day 2023 wishes: गले लगाने से पहले इस तरह करें अपनी भावनाओं को बयां, बन जाएगी बात

  • Updated on 2/12/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वैलेंटाइन वीक हर कपल के रिश्ते को खास बना देता है। वहीं आज वैलेंटाइन वीक का छठा दिन है जिसे 'हग डे' (Happy Hug day) के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है। आज 12 फरवरी के दिन आप अपने किसी खास को गले लगाकर (Hug day 2023) यह जता सकते हैं कि वह आपके लिए कितने खास हैं। तो चलिए 'हग डे' के खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप इस दिन को और भी खास बना सकते हैं। 

आप अपने लव्ज वन्स को गले गलाने के साथ साथ इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर (Hug day 2023 wishes) उनका दिन बना सकते हैं...

कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा यार…
हैप्पी हग डे!

बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
हैप्पी हग डे!

दिल की एक ही ख्वाहिश है
धड़कनों की एक ही इच्छा है
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं बस खो जाऊं
हैप्पी हग डे!

लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
हैप्पी हग डे!

तुमसे वादा करता हूं,
हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूंगा,
और कभी दुख नहीं दूंगा...
हैप्पी हग डे!

comments

.
.
.
.
.