नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तराखंड के जोशीमठ की हालत बेहद गंभीर हैं। वहां की जनता को क्या ही पता था कि उनका यह खूबसूरत शहर एक दिन यूं तबाह हो जाएगा। जोशीमठ की जमीन धीरे-धीरे धसती जा रही है, जिस वजह से सरकार ने वहां के घरों और होटलों को गिराने का आदेश दिया है। इस कार्य की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें जोशीमठ के दो खूबसूरत होटलें भी शामिल हैं। इन होटलों का नाम 'होटल मलारी इन' (Hotel Malari Inn) और होटल माउंट व्यू (Hotel Mount View) है।
सरकार के मुातबिक, इन दोनों होटलों के दीवारों पर दरारे पड़ने लगी थी और ऐसे में होटल पीछे की ओर झुकता चला जा रहा था। होटलों को खाली करवाने के बाद लगातार घोषणा की जा रही है कि वहां के लोग सावधान रहें और होटलों से दूर रहें।
होटल मलारी इन बता दें कि कई हिमालय माउंटेन क्लाइंबिंग के रास्ता जोशीमठ से ही होकर जाता है। ऐसे में कई सारे टूरिस्ट यहां आकर रुका करते थे। वहीं होटल मलारी इन (Hotel Malari Inn) भी बद्रीनाथ के रास्ते में आता है। बता दें कि यह होटल जोशीमठ बस स्टैंड से 1 किलोमीटर की दूरी पर था। इस होटल में लोग आलीशान सुविधाओं का आनंद लेते थे। यहां मेहमानों की हर जरूरतों को पूरा ध्यान रखा जाता था।
यहां लोगों को रहने के लिए हर तरह की सुविधा आसानी से मिल जाती थी, जैसे पार्किंग, डॉक्टर, लॉन्ड्री। बता दें, होटल के कमरे बेहद ही अलग व शानदार डिजाइन से तैयार किए गए हैं। होटल के कमरों में टीवी, लॉकर, इंटरकॉम जैसी सुविधाओं उपलब्ध थी। खास बात बता दें कि इतनी सारी सुविधाएं सिर्फ 2 से 5 हजार के बीच में उपलब्ध थी।
होटल माउंट व्यू यह होटल अपने व्यू के लिए मशहूर था। यहां से पूरे सीटी का नजारा बेहद खूबसूरत था। यही वजह थी कि एक समय में यह होटल टूरिस्ट्स का फेवरेट प्लेस हुआ करता था। बता दें कि यह होटल साल 1990 में ही बना था, जिहां एक रुम की कीमत 3 से लेकर 6 हजार रुपये के बीच थी।
होटल में फ्री वाईफाई, पार्किंग, सन टेरेस, हॉट बॉथ, एयरपोर्ट ट्रांसपोर्टेशन, बिजनेस सेंटर जैसी लग्जरी सुविधाएं थी। बता दें कि होटल माउंट व्यू बद्रीनाथ मेन रोड कोतवाली के पास, अपर बाजार, जोशीमठ में स्थित था।
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...
होंडा की 2028 तक हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना
पांच प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
राहुल गांधी का ओम बिरला से आग्रह: मंत्रियों के बेबुनियाद आरोपों का...