Friday, Sep 22, 2023
-->
keep these vital things when you are get sick during travelling sosnnt

Travelling के दौरान अस्वस्थ हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, मंगलमय होगी यात्रा

  • Updated on 1/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से साल 2020 सभी के लिए बेहब बुरा साबित हुआ। हालांकि, अभी भी इस जानलेवा बीमारी का कहर कम नहीं हुआ हैं लेकि अब धीरे-धीरे फिर से लोगों ने घूमना शुरू किया है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि जब हम यात्रा (travelling) पर होते हैं तो बमारी तबियत बिगड़ जाती है लेकिन हमारी वजह से दूसरे ना परेशान हो जाएं, यह सोचकर हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं जो गलत है। 

अगर आप किसी दूसरे शहर जाते हो तो कई बार ऐसा होता है कि हवा-पानी बदलने की वजह से आपकी तबियत खराब हो जाती है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि ट्रैवलिंग के दौरान आप अपना ख्याल स्वयं रखें। यदी आप कहीं धूमने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो कुछ अहम बातों पर ध्यान देना जरूरी है जिसके बारे में आद हम आपको बताएंगे। 

इन Liquid पदार्थों को करें अपने डाइट से बाहर, चमक उठेगा चेहरा

1) दवाई साथ में लें
यात्रा पर निकले से पहले अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो आप एक बार चिकित्सक के पास जाकर अपनी परेशानियां जरूर बताएं। फिर चिकित्सक दो वह दवा लिकेंगे वह अपने शहर से ही लेकर जाएं। यदि आपको दवाईयों का दो दिन का डोज मिला है तो आप चान दिन की दवाईयां खरीद लें। ऐसे करने से दवाईयों को लेकर आपकी समस्या कम हो जाएगी। 

Travel 101: Packing Your Medical Kit | ContemporaryNomad.com

2) अपने सहयात्रियों को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दें
आप जिस किसी के साथ धूमने के लिए जा रहे हैं, उन्हें पहले ही अपनी खराब सेहत के बारे में जानकारी दे दें। ऐसा करने से वह आपकी आपका पूरा ध्यान रखेंगे और आपकी यात्रा में भी कोई बाधाएं नहीं आएगी। 

Cough: Causes, Diagnosis & Treatment

पतले होने के कारण अगर आपका भी बन रहा मजाक तो खाएं ये खाना, दिखेगा असर

3) खान-पान का रखें खास ध्यान
यात्रा पर घर जैसा खाना मिलना मुश्किन होता है। ऐसे में अगर आप अस्वस्थ हैं तो यात्रा पर कोई साफ जगह पर ही सादा  खाना खाएं। मसालेदार खनों से बचें क्योंकि इससे यात्रा के बीच में ही आपकी बतियत खराब हो सकती है। अगर आपके ग्रूप में सभी मसालेदार खाना खा रहे हैं तो आप स्वाद की बजाय अपने सेहत पर ध्यान दें और सिंपल खाना ही खाएं।

14 Healthy Snacks and Meals that Travel Well | Cooking Light

4) ऑनलाइन जानकारी हो साथ
आजकल तो हर कुछ ऑनलाइन हो चुका है। ऐसे में कहीं भी धूमने से पहले, ऑनलाइन वहां के डॉक्टरों के बारे में पता कर लें। ऐसे में यदि आपकी या आपको किसी सहयात्री की तबियत खराब होती है तो बिना किसी परेशानी के आप फौरान चिकित्सक का उचित परामर्श ले सकेंगे।

Girl Using Mobile Phone On Stock Footage Video (100% Royalty-free) 6561350  | Shutterstock

यहां पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

पुरुषों के चेहरे के लिए यहां पढ़ें Beauty Tips, जो उन्हें बनाएंगी जीरो से हीरो 

ठंड के मौसम में संतरे के छिलके और कच्चे दूध से चमकाएं अपनी रुखी और बेजान त्वचा

अगर आपको भी चाहिए Bebo की तरह पतला चेहरा, तो Follow करें यह आसान एक्सरसाइज 

प्याज काटते समय आजमाएं ये आसान तरीकें, नहीं बहेंगे आंसू

जानें हेयर कंडीशनर भी आ सकता है आपके कई काम

इस दिशा में सोएंगे तो होगी धन की प्राप्ती 

कम बजट में लेना चाहते हैं ट्रिप का मजा, तो इस न्यू ईयर जाएं इन खूबसूरत जगहों पर

अब साड़ी में मोटी महिलाएं भी दिखेंगी पतली, Follow करें ये खास टिप्स

शादीशुदा व्यक्ति को डेट करने से पहले जान लें इसका परिणाम

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.