Thursday, Jun 08, 2023
-->
Mothers day tips

Mother's day tips: आज Mummy को करना है खुश, जरूर करे ये 4 काम

  • Updated on 5/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वैसे तो हर दिन मां का होता है लेकिन आज 14 मई का दिन थोड़ा और स्पेशल है। हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को विश्व भर में मदर्स डे (Mother’s day) मनाया जाता है। तो चलिए इस खास मौके पर कुछ टिप्स देने वाले हैं जिसे अपनाकर आप अपनी मां को आज स्पेशल फील करवा रहे हैं...

बातचीत
किसी भी मां को यह जरूर पसंद आएगा कि उनके बच्चे थोड़े देर बैठकर उनसे बातें कर ले। तो क्यों ना आज आप कुछ देर अपनी मां के साथ बिताए, उनसे उन चीजों के बारे में बातें करें, जिसे याद कर उन्हें खुशी मिले। उनका बचपन, उनका कॉलेज... ऐसी कई पुरानी यादों के बारे में पूछें। 

कुकिंग
आज मदर्स डे के खास मौके पर आप आपनी मां का किचन से छुट्टी दे दीजिए और मां के पसंद का कोई फेवरेट डिश बनाकर उन्हें खिलाए। 

फिल्में
आज टीवी पर मां की पसंदीदी फिल्म लगाएं और साथ बैठकर उनके साथ फिल्म एंजॉय करें। इस तरह से आप उन्हें बेहतर फील करवा सकते हैं। 

पुरानी एल्बम
यादों की दुनिया बहुत खूबसूरत होता हैं। तो क्यों ना आज यादों के पिटारे में खो जाए। जी हां, आज मां के साथ बैठकर फैमिली की पुरानी तस्वीरें दखें। 

comments

.
.
.
.
.