Tuesday, Jun 06, 2023
-->
new year 2021 gift ideas sosnnt

इस New Year ऐसे करें अपने पार्टनर को Suprise, यहां मिलेंगें बेहतरीन Ideas

  • Updated on 12/31/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज साल 2020 का आखिरी दिन है। चंद घंटे बाद हम सभी एक नए साल (New year) में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में नए साल के स्वागत के लिए कई लोग अपने परिवार के साथ घूमने जाते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं नया साल अपने दोस्त,पार्टनर को गिफ्ट देकर मनाते है। अगर आप भी अपने पार्टनर को नए साल पर कुछ गिफ्ट (Gift) करना चाहते हैं तो हम आपको आज कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे गिफ्ट करके आप अपने पार्टनर (Partner) के साथ नया साल खुशी के साथ मना सकते हैं। 

अगर आपके कानों में दर्द या फिर आवाज सुनाई देती है, तो हो जाएं सावधान

चॉकलेट्स

चॉकलेट्स

साल का नया दिन है तो हर कोई यही चाहता है कि नए साल की शुरुआत कुछ मीठे के साथ हो। इसलिए आप अपने सहकर्मी या पार्टनर को चॉकलेट्स (Chocolate) दे सकते हैं। चॉकलेट्स की खास बात ये होती है कि ये आपके  बीच की दूरी भी कम करती है और आपके रिश्ते में भी मिठास लाती है।इसलिए नए साल पर कुछ दे या न दे लेकिन चॉकलेट जरुर दें।

कुशन

आप अपने पार्टनर को एक ऐसा कुशन (cushion) गिफ्ट कर सकते हैं जिस पर आपकी इस साल की यादे हो यानि की इस साल आप आपके पाटर्नर ने जो भी पल एक साथ बिताया है उस पल  की तस्वीरों को उस कुशन पर छपवाकर दे सकते हैं। अगर आप किसी दोस्त को देना चाहते हैं तो कुछ प्यार  भरा मैसेज भी लिखवा सकते हैं। 

सर्दियों में मेथी का साग देगा जोड़ों के दर्द में आराम और चेहरे पर ग्लो

कॉफी मग

कॉफी मग

सर्दी का मौसम चल रहा है। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को अपने पार्टनर को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं जिससे कि वो हमेशा आपके गिफ्ट को याद करें तो आप कपल कॉफी मग ले सकते हैं। रोज सुबह उस मग में कॉफी (coffee) पीकर आपको जरुर याद करेगा। 

प्लांट

प्लांट

सबसे अच्छा गिफ्ट प्लॉन्ट होता है क्योंकि ये सालों साल तक चलता है। हर रोज जब आपका पार्टनर उसमें पानी डालेगा तब उसको  आपकी याद आएगी। प्लांट (Plants) का एक ये भी फायदा होता है कि इससे आपके आस-पास की हवा साफ और शुद्ध रहती है। 

इस दिशा में सोएंगे तो होगी धन की प्राप्ती

फिटनेस बैंड

फिटनेस बैंड

अगर आप नया साल अपने परिवार और दोस्त के साथ मनाने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपने परिवार के सदस्य को फिटनेस बैंड (fitness band)अच्छा गिफ्ट कर सकते हैं। ये गिफ्ट आप अपने दादा-दादी ,पापा-मम्मी को दे सकते है।अगर आपका फ्रेंड या परिवार का कोई सदस्य डायबीटिक या हार्ट पेशंट है तो उनके लिए भी ये एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है।

यहां पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

अब साड़ी में मोटी महिलाएं भी दिखेंगी पतली, Follow करें ये खास टिप्स

शादीशुदा व्यक्ति को डेट करने से पहले जान लें इसका परिणाम

ठंड में अमरूद का सेवन करने से ठीक हो जाएगी बवासीर, जानें और भी फायदें 

इन कारणों से Single लोग रहते हैं ज्यादा स्वस्थ और खुश

सर्दियों में खांसी-जुकाम से हैं परेशान तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खे

अगर आप मोटापे से हैं परेशान तो Follow करें ये 3 फार्मूले वाली डाइट

Hair Care: अगर आप बाल झड़ने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अगर बीमारियों से रहना है दूर तो मॉर्निंग डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

ऑफिस में काम करते हुए कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां...

वजन कम करने के लिए नाश्ते में शामिल करें ये 3 जूस, मोटापा हो जाएगा गायब

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.