Monday, May 29, 2023
-->
new year resolution 2019 ideas

2020 में अपनाएं ये resolution, बदल जाएगी आपकी लाइफ

  • Updated on 12/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यह साल खत्म होने में मात्र 5 दिन बचे हैं। ऐसे में हर कोई नए साल (new year) को लेकर बेहद एक्साइटेड रहता है। इसकी के साथ हर व्यक्ति नए साल की शुरुआत में कोई ना कोई संकल्प जरूर लेता है। तो चलिए आज हम आपको जिंदगी के कुछ ऐसे संकल्प (resolution) बताएंगे जिससे आपके जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे और आपकी जिंदगी बदल जाएगी। 

Merry Christmas 2019: जानें, क्रिसमस के बारे में रोचक बातें

फिटनेस गोल
एक अच्छा जीवन जीने के लिए अच्छा स्वास्थ्य (health) होना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं तो आने वाले साल में अपने रूटिन में शामिल फिटनेस गोल (fitness) शामिल कर लें। जी हां, इसमें आप रोजाना सुबह जल्दी उठकर योगा या फिर जिम करें। ऐसा करने से आप फिट भी रहेंगे और रोज फ्रेश भी फील करेंगे। 

Merry Christmas 2019: यह रोचक मैसेज भेज अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को करें Impress

ट्रैवल गोल
आने वाले साल को और भी दिलचस्प बनाने के लिए आप ट्रैवल (travel) कर सकते हैं। नए साल में आप ये संकल्प ले सकते हैं कि आपको कौन-कौन सी जगह घूमनी है जहां आप कभी गए ना हों। नई जगहों पर जाना, नए लोगों से मिलना आपको फ्रेश फील करवाएगा और आप पूरे साल खुश रहेगें। इसके साथ ही आपको सुकून भी प्राप्त होगा जोकि जीवन में बेहद जरूरी है।

रिलेशनशिप गोल 
हर किसी की लाइफ में एक इंसान तो ऐसा जरूर होता है जिससे वो अपनी दिल की सारी बातें शेयर कर सके। फिर चाहे वो आपका लाइफ पार्टनर हो या फिर आपका बेस्ट फ्रेंड। तो इस साल आप उन सभी लोगों को यह अहसास दिलाएं कि वो लोग आपके जीवन में क्या मायने रखते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्ते और भी गहरे हो सकते हैं। 

इस बार इन स्वादिष्ट dishes से बनाएं अपने Christmas को हेल्दी

टेक गोल 
आज के समय में हमारे पास लोगों के लिए समय कम है क्योंकि सभी अपने अपने फोन में व्यस्त रहना ज्यादा पसंद करते हैं। इस वजह से हम अपनो को ज्यादा समय नहीं दे सकते हैं। तो क्यों ना इस नए साल पर हम ये संकल्प ले सकते हैं कि फोन के साथ दिन में कितना समय बिताएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.