Thursday, Mar 30, 2023
-->
omicron-bf-point-4-symptoms

Corona BF.7 Variants: यह लक्षण बताएंगे कोविड है या नहीं

  • Updated on 12/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट BF.7 चीन में काफी तेजी से फैल रहा है।चीन की मौजूदा स्थिति ने कई देशों की सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। चीन के हालात इतने बिगड़े चुके हैं कि आए दिन वहां मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। ना तो उन्हें अस्पतालों में जगह मिल पा रही है और ना ही दवाइयां। 

राहत की बात यह है कि भारत में इस नए वेरिएंट ने पहले ही दस्तक दे दिया था। ऐसे में हमारे देश के लोगों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट BF.7 भारतीय लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगा, क्योंकि भारत में इसने पहले ही दस्तक दे दी है। इस वजह से यहां के लोगों की इम्यूनिटी काफी ज्यादा मजबूत हो चुकी है। लेकिन एक्सपर्ट्स ने आगे यह भी कहा कि बावजूद इसके हमें कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए, क्योंकि अब आरटीपीसीआर टेस्ट में इस वायरस को पकड़ पाना बेहद मुश्किल है। 

बता दें कि देश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें वैक्सीनेटेड लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। दरअसल, कोरोना लगातार म्यूटेट हो रहा है, ऐसे में समय के साथ लोगों में कोरोना के लक्षण भी बदल रहे हैं। इस वजह से कई लोग कोविड लक्षणों को सामान्य मानकर अनदेखा कर रहें। तो आइए जानते हैं कोरोना के लक्षणों को कैसे पहचानें? 

सूखी खासी
अगर किसी व्यक्ति को लंबे समय से सूखी खासी की समस्या हो रही है तो, इसे इग्नोर ना करें। जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।

थकान
कोरोना आपके शरीर के एक-एक अंग को बुरी तरफ से नुकसान पहुंचाता है, जिससे आप काफी कमजोर महसूस करने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको रोजना के काम करने ज्यादा धकान महसूस हो रहा है तो यह कोविड का लक्षण हो सकता है।

नाक बहना 
ठंड के मौसम में नाक बहना आम माना जाता है। लेकिन शुरुआत में यह काफी हल्के होते हैं जो बाद में कोरोना का रुप ले लेते हैं। तो अगर आपका नाक बह रहा है तो सतर्क हो जाएं और फौरन टेस्ट करवाएं।

बुखार
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट BF.7 के और भी लक्ष्ण हैं जैसे बुखार, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होना। इसके लिए जरूरी है कि आप जल्द से जल्द अपना टेस्ट करें।


 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.