Saturday, Sep 23, 2023
-->
on world milk day 2023 know benefits of goat milk

गाय और भैंस से भी ज्यादा फायदेमंद है बकरी का दूध, इन बीमारियों के लिए है रामबाण

  • Updated on 6/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 1 जून को विश्वस्तर पर वर्ल्ड मिल्क डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोगों को दूध और दुग्ध उत्पादन के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है। भारत की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा लोग गाय और भैंस का दूध पीते हैं। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी और कई जरूरी पोषण पाए जाते हैं इसीलिए दूध को संपूर्ण आहार कहा जाता है। बकरी के दूध को अमृत कहा जाता है, अगर हम ये कहे हैं कि यह गाय और भैंस के दूध से भी ज्यादा ताकतवर है तो शायद आप यकींन नहीं करेंगे।

 कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल से पके आम, ऐसे करें पहचान

इन बीमारियों में रामबाण है बकरी का दूध
बता दें कि बकरी के दूध में गाय और भैंस के दूध के मुकाबले अधिक कैल्शियम पाया जाता है, जो इसकी ताकत को बढ़ाने का काम करता है। बकरी का दूध आस्टियोपोरोसिस, इंफेक्शन, हाथ पैर सुन्न, डेंगू आदि  बीमारियों में रामबाण का काम करता है। 

बकरी के दूध के गुण
विटामिन ए
बकरी के दूध में प्रोटीन और कैल्शियम के साथ विटामिन ए भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार बकरी के 100 एमएल दूध में 125 विटामिन ए होता है। जो हमारे शरीर के विकास, इम्युनिटी, और आंखों के लिए बेहद लाभकारी होता है। 

विडामिन डी
बकरी के दूध में विटामिन डी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों के साथ मेंटल हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 100 एमएल बकरी के दूध में 42 आईयू विटामिन डी प्राप्त होता है। इतना ही विटामिन गाय और भैंस के दूध से भी मिलता है।

ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज तक इन बीमारियों में फायदेमंद है मूंग की दाल, जरूर करें डाइट में शामिल 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.