Sunday, Dec 10, 2023
-->
Raksha Bandhan rakhi ideas

Raksha Bandhan 2023: गलती से भी ना खरीदें इस तरह की राखियां, जानें क्या है वजह

  • Updated on 8/16/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस साल 30 अगस्त को रक्षाबंधन  का त्योहार मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन  की धूम मची हुई है। मार्केट में सुंदर सुंदर राखियां सज गई हैं। लेकिन अपने भाईयों के लिए राखी खरीदते समय एक चीज का ध्यान जरूर रखें। आजकल कई ऐसी राखियां मार्केट में आने लगी हैं जो अशुभ मानी जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से राखी ना खरीदें...

  • आजकल फैशन के चक्कर में काले कलर की भी राखी आने लगी है। लेकिन यह गलती कभी ना करें। काले रंग की राखी अपने भाई के कलाई में ना बाधें क्योंकि ये रंग नकारात्मकता का प्रतीक है। 
     
  • कोई भी भगवान की तस्वीर वाली राखी से भी परहेज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हम जाने अनजाने में गंदे हाथ से राखी को छू देते हैं जिससे देवी-देवताओं का अपमान होता है। ऐसलिए इस तरह की राखियां ना खरीदें। 
     
  • छोटे बच्चों को कार्टून वाली राखियां खब पसंद आती हैं। लेकिन कई बार इन कार्टून्स में कुछ ऐसे चिन्ह बने होते हैं जो अशुभ माना जाता है। ऐसे में  कोशिश करें फूल और मोतियों से बनी राखी ही अपने भाई को बांधे। 

 

comments

.
.
.
.
.