Sunday, May 28, 2023
-->

रोज करती हैं मेकअप, तो हाे जाएं सावधान

  • Updated on 4/8/2016

Navodayatimesनई दिल्ली, टीम डिजिटल।  खूबसूरत चेहरों को देख कर उन जैसा ही दिखने के लिए बहुत-सी युवतियां मेकअप का इस्तेमाल आरंभ कर देती हैं। यूं तो कभी-कभार इन कैमिकल युक्त उत्पादों को लगाने में कोई बुराई नहीं परंतु रोजाना इनका इस्तेमाल आपकी त्वचा के लिए नुक्सानदायक हो सकता है, फिर चाहे वह फाऊंडेशन हो या मस्कारा, सभी उत्पाद एक दिन अपना रंग दिखाएंगे।

बेबी प्लान कर रही हैं तो इन चीजों से करें परहेज 

दूसरों की तरह दिखने के लिए हर रोज मेकअप लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेकअप करने के नुक्सान उसके फायदों से कहीं अधिक हैं, इसलिए ऐसे उत्पादों के इस्तेमाल को रोजाना के लिए नहीं, बल्कि त्यौहारों एवं समारोहों के लिए रखा जाना चाहिए।

कैमिकल से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट आप को कुछ समय के लिए आकर्षक बना सकते हैं, परंतु लंबे समय के लिए इन्हें चेहरे पर लगाने से आपकी खिलती और मुस्कुराती त्वचा कब इनकी चपेट में आ कर अपना दम दोड़ देगी यह आपको पता भी नहीं चलेगा। 

वक्त से पहले ओल्ड लुक 

मेकअप में मौजूद पिगमैंट एवं अन्य कण बैक्टीरिया एवं प्रदूषित हवा के साथ मिल जाते हैं। अत: ये आपकी त्वचा के कोलेजन को नुक्सान पहुंचाते हैं तथा नई कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं, जिसके कारण आपके चेहरे पर झुॢरयां पड़ सकती हैं और वक्त से पहले ही आपके चेहरे पर ओल्ड लुक आ सकती है।

रोमकूपों का आकार बढ़ता है

रोजाना चेहरे पर मेकअप लगाने से आपकी त्वचा के रोमकूपों का आकार बढ़ सकता है। इन बड़े रोमकूपों में मेकअप का अंश रह जाता है, जो बैक्टीरिया के साथ मिल कर मुंहासों का कारण बनते हैं।

नेत्र संक्रमण 

आंखों को आकर्षक बनाने के लिए लगाया गया मेकअप आंखों को नुक्सान पहुंचा सकता है। मेकअप में मौजूद रसायन से आंखों में खुजली या जलन महसूस हो सकती है, इसलिए आई मेकअप नियमित रूप से नहीं 
करना चाहिए।

पलकें झड़ सकती हैं 

क्या आप जानती हैं कि पलकों पर नियमित रूप से मस्कारा लगाने पर पलकें झड़ सकती हैं, अत: पलकों को खूबसूरत बनाने के लिए हर रोज मस्कारा न लगा कर केवल पार्टी या शादी आदि पर ही इसका प्रयोग करें।

होंठों को शुष्क एवं काला बनाता है

बाजार में मौजूद रंग-बिरंगे शेड्स आजमा कर आप अपने होंठो को निखारती हैं लेकिन कई घंटे आपके होंठों पर मौजूद लिपस्टिक आपके होंठों के प्राकृतिक रंग को छीन सकती है। लिपस्टिक से आपके गुलाबी होंठ काले पड़ सकते हैं, अत: होंठों पर लिपस्टिक की अपेक्षा कोई लिप बाम या प्राकृतिक उत्पाद लगाएं। 

आंखों के आसपास झुॢरयां

नियमित रूप से चेहरे पर फाऊंडेशन लगाने पर चेहरे पर झुॢरयां पड़ सकती हैं तथा इसके निशान सबसे पहले चेहरे की संवेदनशील त्वचा पर नजर आएंगे। झुॢरयों के कारण आप बूढ़ी नजर आएंगी  जिसकी वजह मेकअप होगा।
त्वचा की लचक खो जाती है हमारी त्वचा में मौजूद लचक इसे जवान बनाए रखती है, परंतु मेकअप लचक बनाए रखने वाले ऊतकों का नाश कर देता है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.