Tuesday, Mar 21, 2023
-->
remove tea stains sosnnt

अब कपड़ों से चुटकी में हटाएं चाय का दाग, BEER करेगा आपकी मदद

  • Updated on 1/14/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमारे देश में चाय की एक अलग ही महत्तव है। यहां के लोग चाय के बड़े शौकिन होता हैं। यहां हर बड़ी से बड़ी चर्चा चाय पर की जाती है। तो इससे आप अंदाजा लग सकते हैं कि भारत में चाय की कितनी महत्तव है। वहीं ठंड के मौसम में तो चाय की तलब दोगुनी हो जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बातों बातों में कपड़ों पर चाय गिर जाती है और हमें पता भी नहीं चलता। चाय की दाग बहुत जिद्दी होती है, यह बड़ी मुश्किल से जाती है। लेकिन इसे हटाना नामुमकिन भी नहीं है। तो आइए आज हम आपको चाय के दाग को हटाने के कई सारे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिसे इस्तेमाल करने से यह जिद्दी दाग हमेशा के लिए गायब हो जाएगा। 

Tea Stains Removal Tips

Makar Sankranti सेलिब्रेट करने के पीछे है ये वैज्ञानिक फायदे

नमक
पीने के बाद कप में बच्ची हुई चाय को ज्यादा देर तक रखने से उसपर दाग पड़ जाते हैं जिसे पानी और डिशवॉश से साफ कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। बार बार साफ करने के बाद भी दाग नहीं निकल पाते हैं। तो ऐसे में अब आप परेशान ना हों क्योंकि इसका ऊपाय आपके किचन में ही मौजबद है। इस दाग को हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप नमक को कप में डालकर किसी कपड़े से साफ कर लें। ऐसा करने से चाय के दाग आसानी से चले जाते हैं।

How to Naturally Clean a Stained Mug - Salt in my Coffee

बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी चाय के दाग को हटाने के लिए बेहद फायदेमंद है। की बार आपके कप में चाय के रिंग्स के दाग रह जाते हैं जो आसानी से नहीं निकल पाते। नमक के तरह बेकिंग सोडा भी इस जिद्दी दाग को हटाने में मददगार साबित होगा। इसके इस्तेमाल से आप अपने नए कप को साफ कर सकते हैं और ऐसे में कप की खूबसूरती भी बरकरार रहेगी।

Remove Coffee Stains with Arm and Hammer Baking Soda | Coffee stain removal,  Cleaning recipes, Arm and hammer baking soda

 Lohri पर लावा का है खास महत्‍व, यहां जानें इसके चौंका देने वाले फायदे

बियर
नशे करने के साथ-साथ बियर और भी कई चीजों में काम आता है। यह काफी कम लोगों को पता है कि कपड़ों पर गिर चाय के जिद्दी दाग को बियर आसानी से हटा देता है। इसके लिए आपको  बकेट में बियर जालनी होग और उसमें कपड़े डूबों कर उसे रगड़ लें। ऐसा करने से दाग पूरी तरह से गायब हो जाएगा।

How to Remove the Most Stubborn Stains | Real Simple

यहां पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

Travelling के दौरान अस्वस्थ हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, मंगलमय होगी यात्रा

पतले होने के कारण अगर आपका भी बन रहा मजाक तो खाएं ये खाना, दिखेगा असर

पुरुषों के चेहरे के लिए यहां पढ़ें Beauty Tips, जो उन्हें बनाएंगी जीरो से हीरो 

ठंड के मौसम में संतरे के छिलके और कच्चे दूध से चमकाएं अपनी रुखी और बेजान त्वचा

अगर आपको भी चाहिए Bebo की तरह पतला चेहरा, तो Follow करें यह आसान एक्सरसाइज 

प्याज काटते समय आजमाएं ये आसान तरीकें, नहीं बहेंगे आंसू

जानें हेयर कंडीशनर भी आ सकता है आपके कई काम

इस दिशा में सोएंगे तो होगी धन की प्राप्ती 

कम बजट में लेना चाहते हैं ट्रिप का मजा, तो इस न्यू ईयर जाएं इन खूबसूरत जगहों पर

comments

.
.
.
.
.