Saturday, Dec 09, 2023
-->
sanjiv nath journey from technical entrepreneurship to art

तकनीकी उद्यमिता से कला तक का सफर

  • Updated on 11/18/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। संजीव नाथ का ओएनजीसी (ONGC) के साथ नौकरी का सफर शुरू हुआ और आज अपने जीवन इस उम्र मे वह अपने बचपन के शौक पेंटिंग से अपनी नए इनिंग की शुरुवात कर रहे है।   ही पेंटिंग का शौक रखता था। नेचुरल साइंस के छात्र के रूप में, संजीब को हमेशा से प्राकृतिक सौंदर्य में रूचि थी। लेकिन तब उन्होंने कभी भी अपनी कला को छोड़ने का विचार नहीं किया, और यही कला को उन्होंने करियर की शुरुआत की बुनियाद मे रखा।
 
संजीव के शुरुआती अनुभव काफी रोमांचकारी रहे । इनके माता-पिता ने इनकी कला को प्रोत्साहित किया और इन्हे  साहस दिया कि आज वो अपने सपनों की पुर्ति के लिए प्रयासरत कर रहे है । संजीव के जीवन मे इनकी मां का रोल काफी महत्वपूर्ण रहा है, उन्होंने हमेशा संजीव को सहारा और मार्गदर्शन किया ।
 
2013 में,  संजीव ने ओएनजीसी के साथ जुड़कर एक नई यात्रा शुरू की। उस समय, संजीव ने इंडो-क्यूबा सांस्कृतिक संगम कला प्रदर्शनी में भारत का प्रतिष्ठान्वित कलाकार के रूप में भाग लिया। यह अनुभव उनके लिए अद्वितीय रहा, और उनको  अनेक विशेषज्ञों के साथ काम करने का अवसर मिला।
उनकी  कला में कई थीम्स का काम करना संजीव के  लिए एक रोमांचक चुनौती बना रहा। रहस्यवाद, आध्यात्मिकता, और नेचुरल साइंस सही विषयों पर कलाएं बनाने के लिए संजीव  हमेशा सबको प्रेरित करते हैं। उनकी  प्रेरणा में हमेशा विंसेंट वानगोग, पॉल गागुइन, और डेगास जैसे महान कलाकारों का गहरा प्रभाव है।
संजीव का  बैकग्राउंड टैक्निकल और कॉर्पोरेट होने के बावजूद,वो  यह मानते है  कि तेल और नेचुरल गैस इंडस्ट्री से  उन्हें कला में नए दृष्टिकोण और सृजनात्मकता की प्रेरणा मिली है। उनका यह मानना है कि डेटा और कला को मिलाकर कहानियों को जीवंत करना एक नया और रोमांचक तरीका है।
उन्होंने हैंडक्रॉफ्ट आर्ट को बढ़ावा देने के लिए अपना डेडिकेशन बनाए रखा है। उनके  लिए, एआई-जेनरेटेड क्रिएशन की तुलना में मूल कला का महत्व अद्भुत है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.