Sunday, Dec 10, 2023
-->
see-these-sign-to-catch-if-someones-a-liar

इन संकेतों को पहचान कर आसानी से पकड़ें किसी का झूठ

  • Updated on 9/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कहा जाता है कि 90 प्रतिशत तक बातें बिना बोले ही हो जाती हैं। 90 प्रतिशत में किसी की सच्ची भावनाएं, चेहरे के भाव और उसके मनोभाव होते हैं जो बता देते हैं कि इंसान असल में क्या सोच रहा है। फिर भी 80 प्रतिशत तक झूठ पकड़े नहीं जा सकते। हर कोई झूठ बोलता है।

आमतौर पर झूठ बोला ही जाता है और आसानी से छिपाने के लिए कई बहाने भी तैयार किए जाते हैं जिस कारण उसे पकड़ना भी मुश्किल हो जाता है। भले ही एक झूठ और झूठे व्यक्ति को पकड़ना मुश्किल हो लेकिन कई ऐसे संकेत हैं जिनसे उन्हें पकड़ा जा सकता है। जानें कुछ ऐसे संकेत

बालों में पसीने से परेशान हैं तो ये रहे कारगर उपाय...

आवाज पर दें ध्यान
जब भी कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा होता है तो उनकी आवाज बाकि समय की तुलना से ज्यादा तेज हो जाती है। इसका ये भी मतलब हो सकता है कि व्यक्ति घबराया हुआ या चिंतित है। ये इस बात का भी संकेत है कि वो झूठ बोल रहा है।

शारीरिक गतिविधियों पर दें ध्यान
झूठ बालने वाला व्यक्ति अपने शरीर को सीधा रखता है। आमतौर पर एक व्यक्ति बात करते हुए जितना अपने हाथ और शरीर में गतिविधियां करता है वो झूठ बोलने के समय कम हो जाती हैं। 

Navodayatimes

तेजी से पूछें सवाल
किसी का झूठ पकड़ने के लिए व्यक्ति से तेजी से सवाल पूछने चाहिए। एक सवाल के बाद तुरंत दूसरा सवाल पूछें। इससे व्यक्ति को सोचने का समय कम मिलेगा और वो झूठ बना नहीं पाएगा। शुरुआत में झूठ बोलना आसान होता है लेकिन उसे देर तक चलाए रखने में मेहनत करनी पड़ती है। 

ट्रेडिशनल में चाहिए कुछ नयापन तो यहां करें शॉपिंग

आंखों पर दें ध्यान
झूठ बोलते हुए आंखों को एक जगह न टिकाना और बार-बार कहीं और देखना आम है। झूठ का अंदेशा होने पर व्यक्ति को आंखों में देखने को बोलें। यदि व्यक्ति आंखों में नहीं दिख पा रहा है और दूसरी तरफ देखता है तो झूठ पकड़ना आसान हो जाता है।

चेहरे के भाव हैं अहम
यदि कोई व्यक्ति बार-बार चेहरे के भाव बदल रहा है तो कारण हो सकता है उसका झूठ बोलना। बात के अनुसार चेहरे के भाव न होना और ज्यादा भाव दिखाना भी झूठ के संकेत हैं।

शब्द और वाक्यों का चयन
व्यक्ति झूठ बोलते वक्त बड़े वाक्य और कठिन शब्द बोलेगा। झूठ को सच बनाने के लिए उसे बार-बार समझाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही अपने झूठ में मैं और मेरा जैसे शब्दों का कम प्रयोग किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.