Friday, Mar 24, 2023
-->
signs-liver-damage-from-alcohol

अगर शरीर में हो रही है यह समस्या, तो शराब ने Damage कर दिया है आपका लिवर

  • Updated on 1/2/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आजकल के समय में लोगों के लिए शराब का सेवन काफी नर्मल हो या है। अगर आप एक सीमीत मात्रा में अल्कोहल का सेवन करते हैं तो लेकिन अगर इसका अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से यह आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। वहीं शराब सबसे ज्यादा आपके लिवर को डैमेज करता है। ऐसे में लिवर से संबंधित कई बीमारियों का भी सामना करता पड़ता है। अगर यह बीमारियां समय पर पता चल गईं तो आपक लिवर का बचाया जा सकता है। लेकिन अगर इन बीमारियों के लक्षण नहीं पता कर पाएं तो आपके लिए यह का

आइए जानते हैं शराब के कारण होने वाली लिवर की बीमारियों के लक्षणों के बारे में- 

थकान महसूस होना
अधिक शराब का सेवन करने से अगर आपका लिवर डैमेज हो रहा है, तो इसका सबसे पहला लक्षण आपको थकान के रूप में दिखाई देगा। ऐसे में अगर आप रोजाना कमजोरी या थकान महसूस कर रहे हैं, तो यह लिवर से संबेधित बीमारियों के संकेत हैं। 

भूख ना लगना
अगर आप शराब का अधिक सेवन करते हैं और भूख कम लग रही है, तो सतर्क हो जाएं। 

वजन कम होना
अगर आपका वजन तेजी से कम हो रहा है या आपके शरीर में कई बदलाव नजर आ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज ना करें। यह लिवर की बीमारियों के लक्षण हैं। 

comments

.
.
.
.
.