Friday, Mar 31, 2023
-->
simple exercises to lose your face fat sosnnt

अगर आपको भी चाहिए Bebo की तरह पतला चेहरा, तो Follow करें यह आसान एक्सरसाइज

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर इंसान खूबसूरत और फिट दिखना चाहता है। वैसे तो दुनिया में कई सारे योगासन हैं जिससे आप खुद को फिट कर सकते हैं लेकिन चेहरे से चर्बी को कम कर पाना थोड़ा कठिन माना जाता है। वो कहते हैं ना कि आपका चेहरा आपका पहला इंप्रेशन बनाता है। अगर आपका चेहरा पतला है तो यह आपकी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा देता है। लेकिन अगर यही चेहरा फुला (face fat) हुआ हो तो आप कई बार शर्मिंदगी महसूस करते हैं। खास तौर पर लड़कियां कभी भी अपने चेहरे पर डबल चिन (double chin) हीं चाहती। इस वजह से वे अपने चेहरे के मोटापे को लेकर काफी परेशान रहती हैं। 

तो चलिए आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करते हैं और आपको कुछ आसान से एक्सरसाइज बताते हैं जिससे आपके चेहरे की चर्बी चुटकी में गायब हो जाएगी। 

जानें हेयर कंडीशनर भी आ सकता है आपके कई काम

चिन लिफ्ट
यह एक्सरसाइज आपके चेहरे की डबल चैनल को घटाने में काफी असरदार साबित होगा। इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको अपनी गर्दन पीछे की ओर झुकानी होगी और मुंह ऊपर की तरफ ले जाना होगा। इस दौरान आपको अपने होठों को टाइट रखना होगा जैसे कि आप आसमान को किस कर रहे हो। यह एक्सरसाइज आप बैठकर या खड़े होकर भी कर सकते हैं। बता दें कि इसे 10 सेकेंड तक करें और इसे 10 बार तक दोहराएं। 

जॉ रिलीज
कई महिलाएं हैं जिन्हें आकर्षित जॉलाइन बेहद पसंद होती है लेकिन डबल चीन होने की वजह उनके लिए यह मुमकिन नहीं हो पाता। इसे करने के लिए आप अपने मुंह को अच्छे से बंद कर ले और अपनी जॉब को जोर-जोर से चलाएं जैसे कि आप कुछ जब आ रहे हो। इसके बाद अंदर गहरी सांस लें और फिर धीरे-धीरे आवाज करते हुए सांस को बाहर की ओर छोड़ें। अपने मुंह को पूरी तरह से खोलें और अपनी जीभ से नीचे वाले दांत को दबाएं। ऐसा करने के बाद 5 सेकेंड का ब्रेक लें और फिर से लगातार 10 बार दोहराएं।

YEAR ENDER 2020: इस साल ट्रेंड में रहें ये मेकअप

Face Exercises To Lose facial fat sk

ब्लोइंग एयर एक्सरसाइज
यह एक्सरसाइज चेहरे की सभी एक्सरसाइज में से काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे रोजाना करने से आपके चेहरे की छवि सेक्स और चेहरे पर लटका हुआ मैं काफी परिवर्तन आता है और इससे आपका चेहरा काफी पतला और फीट लगने लगता है। इसे करना भी बेहद आसान है।

Face Exercises To Lose facial fat sk

जैसे लड़कियां सेल्फी लेने टाइम पाउट बनाती हैं चेहरे की इस एक्सरसाइज को भी किया जाता है। आप अपने दोनों होठों को बाहर की ओर खींचे और फिर शोर से मुंह की हवा बाहर निकालें। ऐसे 10 सेकंड की गैस में लगातार 10 बार करें। ध्यान रखें कि इस दौरान आपका चेहरा आसमान की ओर ऊपर होना चाहिए।

यहां पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी 10 बड़ी खबरें 

इस दिशा में सोएंगे तो होगी धन की प्राप्ती 

कम बजट में लेना चाहते हैं ट्रिप का मजा, तो इस न्यू ईयर जाएं इन खूबसूरत जगहों पर

अब साड़ी में मोटी महिलाएं भी दिखेंगी पतली, Follow करें ये खास टिप्स

शादीशुदा व्यक्ति को डेट करने से पहले जान लें इसका परिणाम

ठंड में अमरूद का सेवन करने से ठीक हो जाएगी बवासीर, जानें और भी फायदें 

इन कारणों से Single लोग रहते हैं ज्यादा स्वस्थ और खुश

सर्दियों में खांसी-जुकाम से हैं परेशान तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खे

अगर आप मोटापे से हैं परेशान तो Follow करें ये 3 फार्मूले वाली डाइट

Hair Care: अगर आप बाल झड़ने से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

अगर बीमारियों से रहना है दूर तो मॉर्निंग डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.