Sunday, May 28, 2023
-->

स्किन के लिए रामबाण हैंं ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स

  • Updated on 6/8/2016

Navodayatimesनई दिल्‍ली, टीम डिजिटल।  खूबसूरती कभी भी महंगे प्रोडक्ट्स की मोहताज नहीं होती और न ही कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स इसके लिए आवश्यक होते हैं, बल्कि ऑर्गेनिक इंग्रीडिएंट्स से भी आप अपनी ब्यूटी को सुरक्षित रख सकती हैं।  

जल्‍द से जल्‍द छोड़ दें मीठे का लालच नहीं तो...

इन दिनों महिलाएं कैमिकल्स की जगह कैमिकल फ्री प्रोडक्ट्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रही हैं तथा उनकी ही डिमांड ज्यादा करती हैं और करें भी क्यों न, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स नैचुरली स्किन को हील जो करते हैं। जब से ग्रीन ब्यूटी कांसैप्ट ट्रैंड में आया है तब से इसकी खूब धूम मची हुई है।

किगेलिया फ्रूट

अफ्रीका तथा भारत में पाया जाने वाला यह फ्रूट स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। इससे निकलने वाला तेल सदियों से पावरफुल एंटी इंफ्लामेटरी एजैंट के तौर पर इस्तेमाल होता आ रहा है, जिसमें फॄमग प्रॉपर्टीज होती हैं।

यह है गर्मियों के लिए खास मेकअप तकनीक, पढ़ें

अफ्रीका की अधिकांश महिलाएं काफी लंबे समय से इस तेल को नैचुरल ब्रैस्ट फर्मर के तौर पर इस्तेमाल करती आ रही हैं। इसके अलावा यह तेल आपको दाग-धब्बों रहित त्वचा देने में भी सक्षम है।

Navodayatimes

हल्दी

प्राचीन काल से हल्दी भारतीय संस्कृति में खूबसूरती निखारने के लिए जानी जाती है। यह न सिर्फ  आपकी स्किन टोन को निखारने के काम आती है बल्कि चेहरे पर हैल्दी ग्लो भी लाती है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी तत्व और एंटी ऑक्सीडैंट्स स्किन की रक्षा करते हैं और इसे डैमेज से भी बचाते हैं।

ब्ल्यू कैमोमाइल

एंटी बैक्टीरियल होने के कारण ब्ल्यू कैमोमाइल सैंसिटिव स्किन के लिए बेहद उपयोगी है। यह स्ट्रैस से बचाता है और स्किन में होने वाली जलन को भी शांत करता है।

ग्रेप फ्रूट

ग्रेप फ्रूट आजकल सभी ब्यूटी कांशियस महिलाओं की पसंद बना हुआ है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ज्यादातर एक्ट्रैसेज ग्रेप फ्रूट से बने इसैंशियल ऑयल का प्रयोग करती हैं। ग्रेप फ्रूट में खास बात यह है कि इसके प्रयोग से आपकी स्किन एजलैस लगती है।

रोका एंड हनी

रोका और हनी का कांबीनेशन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। यह स्किन को डीप क्लीन करते हुए उसे सौम्य बनाता है। स्किन के लिए इससे बेहतर टॉनिक और कोई नहीं हो सकता।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.