Thursday, Jun 08, 2023
-->
skin peeling causes and reasons

अगर आपके हाथों की भी उतरने लगती है खाल, तो आज ही जानें इसके कारण और उपाय

  • Updated on 5/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ लोगों के हाथों और शरीर के कई हिस्सों की खाल उतरने लगती है। अगर आपको यह समस्या है तो ये दो से चार दिनों तक रहती है। खाल उतरने को इंग्लिश में स्किन पीलिंग के नाम से जाना जाता है। यह एक आम सी परेशानी है जिसमें शरीर की ऊपरी खाल झड़ने लगती है। कई लोग इसे सामान्य की बात समझकर हल्के में ले लेते हैं जिसके नुकसान बेहद खतरनाक हो सकते हैं। खाल उतरना सिंपल सी बीमारी से लेकर कई गंभीर बीमारी के संकेत देती है जिन्हें नजर अंदाज करना मुसीबत खड़ी कर सकता है। आज हम आपको स्किन पीलिंग से बचने के कुछ घरेलु नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

क्यों होती है स्किन पीलिंग
-स्किन पीलिंग पर्यावरण में होने वाले कुछ खतरनाक तत्वों की वजह से भी हो सकती है। 
-सूर्य से आने वाली हानिकारक यूवी किरणों की वजह से भी स्किन को नुकसान होता है जिससे ऊपर की खाल निकलकर झड़ने लगती है।
-जो लोग कम पानी पीते हैं उन्हें डिहाइड्रेशन की वजह से भी यह परेशानी हो सकती है। 
-महिलाओं में यह ब्यूटी प्रोडक्ट के रिएक्शन की वजह से भी स्किन पीलिंग होने लगती है।
-कई लोगों को स्किन परेशानियों के कारण भी स्किन पीलिंग की समस्या हो सकती है। 

स्किन पीलिंग से बचने के घरेलु उपाय 
विशेषज्ञों के मुताबिक स्किन पीलिंग से बचने के लिए आप दवाईयों से ज्यादा घरेलु नुस्खों की मदद ले सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप नीचे दी गई कुछ चीजों का उपयोग कर सकते हैं।

1. स्किन पीलिंग में नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है । इसे शरीर पर लगाने से स्किन की ड्राइनेस खत्म हो जाती है और खाल मुलायम हो जाती है। प्रभावित जगह पर नारियल की मालिश करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। 

2. खीरा भी स्किन पीलिंग में बेहद मददगार होता है। फायदा लेने के लिए खीरा की स्लाइस काटकर इसे स्किन पीलिंग वाली जगह पर लगाएं । खीरे के साथ आप केले को मैश करके भी लगा सकते हैं। 

 

 

 

comments

.
.
.
.
.